Amroha News: अमरोहा जिले के मंडी धनौरा क्षेत्र में पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बांग्लादेशी महिला और उसके भारतीय पति को हिरासत में लिया है। दोनों पिछले दो महीनों से इलाके में अवैध रूप से रह रहे थे। पकड़ी गई महिला की पहचान रीना बेगम और उसके पति की पहचान राशिद अली के रूप में हुई है।
सऊदी अरब में हुई थी मुलाकात
सूत्रों के अनुसार, रीना और राशिद की मुलाकात कुछ साल पहले सऊदी अरब में हुई थी। दोनों वहां नौकरी करते समय एक-दूसरे के संपर्क में आए और वहीं निकाह कर लिया। शादी के बाद महिला नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई। जांच में पता चला कि दोनों ने अक्टूबर 2025 में टूरिस्ट वीजा पर नेपाल में प्रवेश किया था और उसके बाद नेपाल-भारत सीमा से बिना अनुमति के देश के भीतर आ गए। स्थानीय पुलिस को जब दोनों के संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली तो खुफिया विभाग इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) को भी जांच में शामिल किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में लेकर थाने लाया जहां करीब आठ घंटे तक पूछताछ चली। इसी दौरान कई अहम खुलासे सामने आए।
Amroha News: पूछताछ में पुलिस को क्या पता चला?
पूछताछ में शुरुआती तौर पर रीना ने खुद को पश्चिम बंगाल की निवासी बताने का प्रयास किया लेकिन जांचकर्ताओं के पास मौजूद वीडियो सबूतों ने उसका दावा झूठा साबित कर दिया। सोशल मीडिया पर पहले से वायरल एक वीडियो में रीना बेगम बाय-बाय बांग्लादेश कहते हुए विमान में बैठती दिखाई दी थी। एक अन्य वीडियो में वह बांग्लादेश एयरलाइंस के विमान के पास बांग्ला भाषा में बातचीत करती नजर आई। इन वीडियो के चलते एजेंसियों को महिला की नागरिकता पर संदेह हुआ और जांच तेज हो गई। सामने वीडियो रखे जाने पर राशिद अली ने स्वीकार किया कि उसकी पत्नी वाकई बांग्लादेश की नागरिक है। इसके बाद पुलिस ने रीना बेगम के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जबकि उसके पति पर अवैध रूप से शरण देने का आरोप लगाया गया है।
फिलहाल, दोनों से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह भारत क्यों आए किन लोगों से संपर्क में रहे और क्या किसी नेटवर्क से जुड़े हैं। खुफिया एजेंसी आईबी सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं।
Report By: यश मित्तल
ये भी पढ़े… अखिलेश की चुनावी रणनीति पर मंत्री कपिल देव का तंज बोले- ‘4 लाख का लालच भी महिलाओं को नहीं करेगा प्रभावित’







