Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने स्थानीय प्रशासन से लेकर आम नागरिकों तक को झकझोर कर रख दिया है। शहर के एक शादी समारोह में पर्स चोरी के शक में पकड़े गए चार नाबालिग बच्चों पर पुलिस द्वारा कथित रूप से थर्ड डिग्री यातना देने का मामला उजागर हुआ है। आरोप है कि पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मियों ने बच्चों को न केवल बेरहमी से पीटा, बल्कि इलेक्ट्रिक करंट तक लगाया गया, जिसके चलते एक 10 वर्षीय बालक की हालत गंभीर बनी हुई है।
गायब हुए पर्स के बाद शुरू हुई कार्रवाई
यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। शहर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी के परिवार में चल रहे शादी समारोह में अचानक उनकी पत्नी का पर्स गायब हो गया। पर्स में नकदी के साथ कुछ जरूरी दस्तावेज भी मौजूद थे। संदेह के आधार पर परिवार के कुछ सदस्यों ने वहाँ मौजूद चार नाबालिग बच्चों को पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची और बिना देर किए सभी बच्चों को पूछताछ के लिए कोतवाली ले जाया गया। बताया जा रहा है कि कई घंटों तक पुलिस ने बच्चों से कड़ी पूछताछ की, लेकिन बच्चों के पास से न तो पर्स मिला, न ही कोई संदिग्ध वस्तु। इसके बावजूद कथित रूप से बच्चों के साथ कठोर व्यवहार किया गया।
लेकिन इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब मंगलवार को पीड़ित परिजन अपने गंभीर रूप से घायल बच्चे को लेकर कलेक्ट्रेट पहुँच गए। परिजनों ने डिप्टी कलेक्टर को दिए गए लिखित शिकायत पत्र में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि पूछताछ के दौरान बच्चों को बुरी तरह पीटा गया और करंट लगाकर डराया-धमकाया गया, जिससे उनके 10 वर्षीय बेटे की हालत बिगड़ गई। बच्चे के शरीर पर चोटों के निशान होने का दावा भी परिजनों ने किया। शिकायत मिलते ही कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया और मामला तुरंत पुलिस प्रशासन के संज्ञान में आया।
Amroha News: सिपाही लाइन हाजिर
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। प्रारंभिक स्तर पर कार्रवाई करते हुए भूड़ चौकी में तैनात सिपाही नीतिश को लाइन हाजिर कर दिया गया है और विभागीय जांच जारी है। एसपी ने आश्वासन दिया कि जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले किसी भी पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े… Haryana News: साइबर अपराध से बचाव के लिए DGP ने लोगों को दी अनोखी सलाह, हुई वायरल







