Amroha News: अमरोहा में 39 और 41 इंच लंबाई वाले दो सगे भाइयों की कहानी समाज की उस कड़वी सच्चाई को सामने लाती है, जहाँ प्रतिभा और मेहनत अक्सर शारीरिक बनावट के आगे दरकिनार कर दी जाती है। रोजगार की तलाश में भटकते हुए दोनों भाई सोमवार को अमरोहा कलेक्ट्रेट पहुँचे और जिलाधिकारी (डीएम) से मदद की गुहार लगाई।
अब पढ़े क्या है मामला…
दरअसल, 27 वर्षीय संतोष ने बीएससी तक की पढ़ाई पूरी की है। उनके पास योग्यता है, सपने हैं, लेकिन छोटे कद के कारण उन्हें हर जगह नौकरी से ठुकरा दिया गया। बार-बार निराशा मिलने से उनका आत्मविश्वास भी टूटने लगा है। वहीं, उनके छोटे भाई नरेश को भी आर्थिक तंगी और सामाजिक तानों के चलते अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी।
Amroha News: डीएम से की रोजगार की मदद की अपील
दोनों भाइयों की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि मजदूरी जैसे काम भी उन्हें नहीं मिल पा रहे। हालात से जूझते हुए जब परिवार के सामने जीवनयापन का संकट खड़ा हो गया, तो वे सीधे कलेक्ट्रेट पहुँच गए। वहाँ उन्होंने डीएम से रोजगार की मदद की अपील की है और प्रशासन से किसी सकारात्मक कदम की उम्मीद में कलेक्ट्रेट परिसर में ही डटे हुए हैं।
यह मामला न सिर्फ दो युवकों की व्यक्तिगत संघर्ष की कहानी है, बल्कि समाज और व्यवस्था दोनों से सवाल पूछता है क्या शारीरिक बनावट किसी की योग्यता और भविष्य तय करने का पैमाना हो सकता है? क्या ऐसे युवाओं के लिए प्रभावी सहायता तंत्र मौजूद है? वहीं अब दोनों भाइयों की उम्मीद अब प्रशासनिक सहायता पर टिकी है, जो उनके जीवन को नई दिशा दे सकती है।
ये भी पढ़े… नेपाल बॉर्डर से घुसी बांग्लादेशी महिला भारतीय पति संग अमरोहा से गिरफ्तार, सऊदी अरब में हुई थी शादी







