Some more glimpses from Srisailam. pic.twitter.com/j0YFILtCwg
— Narendra Modi (@narendramodi) October 16, 2025
शिव और शक्ति दोनों की उपासना एक ही परिसर में
PM Modi: अपने दौरे की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने नंद्याल जिले में स्थित पवित्र श्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में दर्शन किए। यह मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों और 52 शक्तिपीठों में से एक है, जो इसे धार्मिक दृष्टि से अत्यंत विशिष्ट बनाता है। मंदिर की खासियत यह है कि यह एकमात्र ऐसा स्थल है जहां शिव और शक्ति दोनों की उपासना एक ही परिसर में होती है।
पीएम ने किया योजनाओं का उद्घाटन
PM Modi: इसके बाद प्रधानमंत्री कुरनूल पहुंचे, जहां उन्होंने करीब 13,430 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में औद्योगिक विकास, सड़क एवं रेल नेटवर्क, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। इन योजनाओं का लक्ष्य राज्य में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करना, औद्योगीकरण को गति देना और सामाजिक-आर्थिक प्रगति को बल देना है। पीएम मोदी ने इस अवसर पर एक जनसभा को भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने आंध्र प्रदेश के विकास को लेकर केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
Went to the Sree Shivaji Dhyana Mandir and the Sree Shivaji Darbar Hall in Srisailam. The great Chhatrapati Shivaji Maharaj came to Srisailam in 1677 and also prayed at Srisailam Mallikarjuna Mandir.
The Dhyana Mandir is where he meditated and was blessed by Bhramaramba Devi. pic.twitter.com/psR4P7w2Ko
— Narendra Modi (@narendramodi) October 16, 2025
शिवाजी स्फूर्ति केंद्र का दौरा
PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीशैलम में स्थित श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र का भी भ्रमण किया। यह केंद्र छत्रपति शिवाजी महाराज की ऐतिहासिक श्रीशैलम यात्रा की स्मृति में बनवाया गया है। यहां एक ध्यान कक्ष के साथ चार प्रमुख किलों प्रतापगढ़, राजगढ़, रायगढ़ और शिवनेरी के मॉडल बनाए गए हैं। परिसर के केंद्र में शिवाजी महाराज की ध्यान मुद्रा में एक विशाल प्रतिमा स्थापित है, जो पर्यटकों और श्रद्धालुओं के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है।
ये भी पढ़े… Bihar Election 2025: ‘बुर्के पर राजनीति’ करती है आरजेडी-कांग्रेस, बिहार में CM योगी ने विपक्ष को घेरा