Anunay Sood: लाखों लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाने वाले दुबई के मशहूर ट्रैवल इनफ्लुएंसर अनुनय सूट का निधन हो गया है। इन्होंने अपने ट्रैवल वीडियो से कई लोगों का दिल जीत लिया था। इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स की बात करें तो इंस्टाग्राम पर करीब 14 लाख और यूट्यूब पर 3.8 लाख लोग इनसे जुड़े हुए थे। आपको बता दें, इनफ्लुएंसर अनुनय सूद की उम्र 32 साल की थी।

लास वेगास में हुआ निधन, कारण अस्पष्ट
Anunay Sood: उनके फैंस जाना चाह रहे हैं कि इतनी कम उम्र में आखिर अनुनय सूद का निधन क्यों और कैसे हुआ? लेकिन, अब तक इसका कारण सामने नहीं आया है। परिवार ने अब तक निधन के कारणों के बारे में नहीं बताया है, जानकारी के मुताबिक निधन लास वेगास में हुआ है।
अनुनय के परिवार ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से एक भावनात्मक बयान जारी कर उनके निधन की पुष्टि की, “बेहद दुख के साथ हमें अपने प्रिय अनुनय सूद के निधन की खबर साझा करनी पड़ रही है। इस कठिन समय में हम सभी से विनम्र निवेदन है कि हमारी निजता का सम्मान करें और किसी भी तरह की भीड़भाड़ से बचें। कृपया अनुनय के परिवार और प्रियजनों को अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें। उनकी आत्मा को शांति मिले। अनुनय सूद के परिवार और मित्र।अनुनय के ट्रैवल ब्लॉग्स कई लोगों को दुनिया घूमने के लिए प्रेरित करते थे। निधन होने के एक दिन पहले भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तेज रफ्तार कारों से भरी एक रील पोस्ट की थी। जिसके कैप्शन में लिखा था, “मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने वीकेंड दिग्गजों और सपनों की मशीनों के बीच बिताया।”
आखिरी यूट्यूब व्लॉग में दिखा स्विट्जरलैंड का सौंदर्य
Anunay Sood: इसी के साथ उन्होंने 3 नवंबर 2025 को अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग अपलोड किया था, ‘स्विट्जरलैंड के छिपे हुए पहलू की खोज | ऐसी जगहें जहाँ पर्यटक कभी नहीं जाते।’ इसमें उन्होंने अलग अंदाज से वहां की सुंदरता को दर्शाया था।
आपको बता दे अनुनय सूद दुबई में रहते थे और वहीं से दुनिया के अलग-अलग कोनों में जाकर वहां की खूबसूरती अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल के माध्यम से सभी को बताया करते थे। ट्रेवलिंग करने का उन्हें शौक था जिस वजह से उन्होंने ट्रैवल ब्लॉग बनाना शुरू किया। अब वह हमारे बीच नहीं रहे, उनके फैंस इस खबर के आने के बाद से ही शोक में है और लगातार सोशल मीडिया से उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Read More: ब्रेकिंग न्यूज बालाघाट: कटंगी में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, घर में मिले पति-पत्नी के शव







