Arabian sea: इंडियन कोस्ट गार्ड ने 14 जनवरी की रात एक बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया। अरब सागर के रास्ते भारतीय जलक्षेत्र में अवैध रूप से घुसी एक पाकिस्तानी नाव को कोस्ट गार्ड ने जब्त कर लिया। इस नाव पर कुल 9 पाकिस्तानी नागरिक सवार थे, जिन्हें अब गुजरात के पोरबंदर लाया जा रहा है।
Arabian sea: भागने की कोशिश में पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव
14 जनवरी की रात नियमित गश्त के दौरान इंडियन कोस्ट गार्ड की नजर इंटरनेशनल मैरीटाइम बाउंड्री लाइन के पास भारतीय जलक्षेत्र में एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव पर पड़ी। जब कोस्ट गार्ड ने नाव को चुनौती दी, तो उसने पाकिस्तान की ओर भागने की कोशिश की। अंधेरे का फायदा उठाकर क्रू मेंबर्स बच निकलना चाहते थे, लेकिन कोस्ट गार्ड के जहाज ने तेजी से कार्रवाई करते हुए नाव को भारतीय सीमा के भीतर ही रोक लिया।
‘अल-मदीना’ नाव से मिले 9 क्रू मेंबर
Arabian sea: जब्त की गई पाकिस्तानी नाव का नाम ‘अल-मदीना’ बताया जा रहा है। तलाशी के दौरान नाव पर मौजूद सभी 9 क्रू मेंबर्स को हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल इस नाव को इंडियन कोस्ट गार्ड के जहाज द्वारा पोरबंदर लाया जा रहा है, जहां सुरक्षा एजेंसियां गहन तलाशी और संयुक्त पूछताछ करेंगी। यह कार्रवाई एक बार फिर दिखाती है कि इंडियन कोस्ट गार्ड देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में एक महीने के लिए BNSS की धारा 163 लागू, 16 फरवरी तक रहेगी सख्ती







