ख़बर का असर

Home » राजस्थान » राजस्थान के 20 अरावली जिलों में अवैध खनन पर कड़ा प्रहार, 29 दिसंबर से संयुक्त अभियान

राजस्थान के 20 अरावली जिलों में अवैध खनन पर कड़ा प्रहार, 29 दिसंबर से संयुक्त अभियान

Aravali Controversy

Aravali Controversy: राजस्थान में अवैध खनन के खिलाफ राज्य सरकार एक्शन मोड में आ गई है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के स्पष्ट निर्देशों पर 29 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक अरावली पर्वत श्रृंखला के 20 जिलों में एक व्यापक संयुक्त अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य अवैध खनन, अवैध परिवहन और गैरकानूनी भंडारण गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाना है। यह पहल राज्य सरकार की जीरो-टॉलरेंस नीति को दर्शाती है।

पांच विभाग मिलकर करेंगे कार्रवाई

यह संयुक्त अभियान जिला कलेक्टरों की देखरेख में संचालित होगा, जिसमें खान, राजस्व, पुलिस, परिवहन और वन विभाग शामिल रहेंगे। सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करेंगे ताकि कार्रवाई प्रभावी और परिणामोन्मुख हो। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि कार्रवाई केवल कागजों तक सीमित न रहे, बल्कि जमीन पर ठोस और दिखने वाले नतीजे सामने आएं।

Aravali Controversy: अवैध खनन के स्रोतों पर होगा सीधा प्रहार

खान विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकांत ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि यह अभियान अवैध खनन के हर पहलू को कवर करेगा। इसमें गैरकानूनी खुदाई के साथ-साथ अवैध परिवहन और भंडारण पर भी सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि केवल वाहनों को रोकना ही नहीं, बल्कि अवैध गतिविधियों के स्रोत और संवेदनशील हॉटस्पॉट की पहचान कर वहां मशीनरी जब्त करने जैसी कठोर कार्रवाई की जाए।

निगरानी, जवाबदेही और सख्त संदेश

इस अभियान की नियमित निगरानी उदयपुर मुख्यालय और खान विभाग के प्रमुख सचिव स्तर पर की जाएगी। अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। साथ ही, अभियान के दौरान की गई कार्रवाइयों को मीडिया के माध्यम से प्रचारित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अवैध खनन के खिलाफ राज्य सरकार के सख्त रुख का स्पष्ट और मजबूत संदेश जाए।

ये भी पढ़ें…दिल्ली में शुरू हुई अटल कैंटीन, 5 रुपये में मिल रहा गरम और पौष्टिक भोजन

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल