ख़बर का असर

Home » मनोरंजन » Army Day: अनुष्का शर्मा से नकुल मेहता तक, आर्मी से जुड़ी सितारों की पहचान

Army Day: अनुष्का शर्मा से नकुल मेहता तक, आर्मी से जुड़ी सितारों की पहचान

15 जनवरी को मनाए जाने वाले थल सेना दिवस पर जानिए उन बॉलीवुड और टीवी सितारों के बारे में, जिनका परिवार भारतीय सेना से जुड़ा है और जिन्होंने देशभक्ति और अनुशासन की सीख पाई।
थल सेना दिवस

Army Day: भारत में 15 जनवरी को पूरे देश में थल सेना दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारतीय थल सेना की बहादुरी, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को सम्मान देने के लिए है। इस मौके पर हम उन बॉलीवुड और टीवी सितारों के बारे में जानेंगे, जिनका परिवार सेना से गहरा जुड़ा रहा है। इन अभिनेताओं ने अपने माता-पिता, भाई-बहन या परिवार के अन्य सदस्यों से देशभक्ति, अनुशासन और कर्तव्य की सीख पाई है।

सितारे जिनका परिवार सेना से जुड़ा

सेना से जुड़े सितारों की सूची काफी लंबी है। इसमें अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता, प्रीति जिंटा, गुल पनाग, निमरत कौर सहित टीवी और बॉलीवुड जगत के कई सितारे शामिल हैं। कई सितारों ने अपने बचपन में आर्मी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त की और सैन्य जीवन की सादगी और अनुशासन को करीब से देखा।

Army Day: थल सेना दिवस
थल सेना दिवस

Army Day: पिता की बहादुरी और सेना की सीख

अनुष्का शर्मा के पिता अजय कुमार शर्मा भारतीय सेना में कर्नल थे। उन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में भाग लिया। अनुष्का की पढ़ाई बेंगलुरु के आर्मी पब्लिक स्कूल में हुई।लारा दत्ता पूर्व विंग कमांडर एल.के. दत्ता की बेटी हैं। उनकी बहन चेरिल दत्ता भी भारतीय वायुसेना में रही हैं। लारा अक्सर अपने पिता की बहादुरी की बातें साझा करती हैं।

परिवार से मिली देशभक्ति और अनुशासन

प्रीति जिंटा के पिता दुर्गानंद जिंटा भारतीय सेना में ऑफिसर थे। प्रीति केवल 13 साल की थीं जब उनके पिता देश की सेवा में शहीद हो गए।
गुल पनाग के पिता हरचरणजीत सिंह पनाग भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल रहे। उन्हें कई पदकों से सम्मानित किया गया। गुल ने भी अपने पिता से अनुशासन सीखा।

सेना की सेवा से प्रभावित सितारे और उनके परिवार

निमरत कौर के पिता मेजर भूपिंदर सिंह कश्मीर के वेरिनाग में शहीद हुए। प्रियंका चोपड़ा के माता-पिता दोनों सेना में डॉक्टर थे, जिन्होंने सरहद पर सेवा दी।
अक्षय कुमार के पिता हरिओम भाटिया भारतीय सेना में सैनिक थे और अमृतसर रेजिमेंट में सेवा दी। अक्षय ने पिता से अनुशासन और देशभक्ति की सीख ली। सेलिना जेटली के पिता कर्नल थे, मां सेना में नर्स और भाई भी आर्मी से जुड़े रहे। दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट हैं। उनके पिता जगदीश सिंह पाटनी पुलिस अधिकारी हैं। ऐश्वर्या सखूजा के पिता भी सेना में थे और दीपिका कक्कड़ के पिता भी आर्मी ऑफिसर रह चुके हैं।

छह पीढ़ियों तक जुड़ा परिवार और सैन्य जीवन

फ्लोरा सैनी का जन्म आर्मी परिवार में हुआ और पिता जे.एस. सैनी सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। उनकी पढ़ाई भी आर्मी स्कूल में हुई। रणविजय सिंह का परिवार भी सेना से जुड़ा रहा है; उनकी छह पीढ़ियां सेना में रही हैं। पिता इकबाल सिंह सिंघा आर्मी में थे और भाई हरमनजीत सिंह सिंघा नेवी में हैं। अमन वर्मा के पिता यतन कुमार वर्मा भारतीय सेना में थे। राजीव खंडेलवाल के पिता कर्नल सी.एल. खंडेलवाल सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी हैं। नकुल मेहता के पिता प्रताप सिंह मेहता 1971 के भारत-पाक युद्ध में सेना में थे और परदादा लक्ष्मीलाल मेहता मेवाड़ सेना प्रमुख रहे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल