ARMY FAIR: सशक्त सेना समृद्ध भारत के संदेश के साथ भारतीय सेना की पराक्रम और वीरता को दर्शाने वाला आर्मी मेला रविवार को दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट स्टेडियम में शुरू हुआ। मेले का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने किया। यह आर्मी मेला आज से सोमवार तक आयोजित किया जाएगा।
हथियारों और सैन्य उपकरणों की भव्य प्रदर्शनी
बालुरघाट स्टेडियम में भारतीय सेना द्वारा युद्ध में इस्तेमाल किए जाने वाले आधुनिक हथियारों और सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई है। आम नागरिक न सिर्फ इन हथियारों को करीब से देख रहे हैं, बल्कि उन्हें हाथ में लेकर उनकी क्षमता और उपयोग के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। इसके साथ ही विभिन्न रेजिमेंट के जवानों ने युद्ध अभ्यास और सैन्य ड्रिल का शानदार प्रदर्शन किया।
ARMY FAIR: ड्रोन शो बना आकर्षण, पहली बार हुआ आयोजन
मेले के दौरान ड्रोन शो का भी आयोजन किया गया, हालांकि सुबह घना कोहरा होने के कारण पैराशूट जंप का प्रदर्शन नहीं हो सका। दक्षिण दिनाजपुर जिले में पहली बार इस तरह का आर्मी मेला आयोजित किया गया है, जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मेले में प्रतिदिन सुबह 10 बजे और दोपहर 3 बजे विशेष प्रदर्शनियां दिखाई जा रही हैं।
जनप्रतिनिधि और सैन्य अधिकारी रहे मौजूद
उद्घाटन समारोह में भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तपन के विधायक बुधराय टुडू, गंगारामपुर के विधायक सत्येंद्रनाथ राय सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों ने इस आयोजन को युवाओं में देशभक्ति और सेना के प्रति सम्मान बढ़ाने वाला बताया।
ये भी पढ़ें…डिफेंस प्रोडक्शन विभाग में भ्रष्टाचार, लेफ्टिनेंट कर्नल और निजी व्यक्ति अरेस्ट







