Asam news: असम के कोकराझार जिले में मंगलवार को बोडो और आदिवासी समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालात बिगड़ने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई बल (RAF) की तैनाती की है और पूरे जिले में इंटरनेट व मोबाइल डेटा सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं।
कैसे शुरू हुआ विवाद
गृह विभाग के अनुसार, सोमवार रात कोकराझार थाना क्षेत्र के करीगांव चौकी अंतर्गत मानसिंह रोड पर एक वाहन से दो आदिवासी युवकों को टक्कर लग गई। बताया जा रहा है कि वाहन में तीन बोडो लोग सवार थे। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने तीनों लोगों के साथ मारपीट की और वाहन को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
Asam news: मंगलवार को बिगड़े हालात
मंगलवार को स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। दोनों समुदायों के लोगों ने करीगांव चौकी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान टायर और कुछ घरों में आगजनी की गई, एक सरकारी कार्यालय को नुकसान पहुंचाया गया और पुलिस चौकी पर भी हमला हुआ।
प्रशासन की सख्ती
Asam news: स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए RAF को तैनात किया गया है। साथ ही अफवाहों और भड़काऊ संदेशों के प्रसार को रोकने के लिए गृह विभाग ने अगले आदेश तक पूरे कोकराझार जिले में इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाएं बंद करने का फैसला लिया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
यह भी पढे़ : जिंदा वार्ड पार्षद को सरकारी रिकॉर्ड में कर दिया गया मृत, पेंशन बंद होने पर खुला मामला







