ख़बर का असर

Home » पश्चिम बंगाल » Asansol Clash: फॉर्म सेवन विवाद ने लिया हिंसक रूप, आसनसोल में टीएमसी-भाजपा में झड़प

Asansol Clash: फॉर्म सेवन विवाद ने लिया हिंसक रूप, आसनसोल में टीएमसी-भाजपा में झड़प

आसनसोल में फॉर्म सेवन जमा करने को लेकर एसडीओ कार्यालय के बाहर टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए, जिससे कुछ समय के लिए इलाके में तनाव का माहौल बन गया।
मतदाता सूची विवाद पर आसनसोल में बवाल

Asansol Clash: आसनसोल, फॉर्म सेवन जमा करने को लेकर सोमवार को आसनसोल स्थित एसडीओ कार्यालय के बाहर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार बहस हो गई। देखते ही देखते यह बहस धक्का-मुक्की और झड़प में बदल गई।

मतदाता सूची से नाम हटाने की साजिश

टीएमसी के पार्षद अशोक रुद्र ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में हजारों वैध मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटवाने की कोशिश कर रही है। उनके अनुसार, भाजपा कार्यकर्ता एक वाहन में बड़ी संख्या में फॉर्म सेवन भरकर लाए थे, ताकि मतदाताओं के नाम कटवाए जा सकें। इसी के विरोध में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

मतदाता सूची विवाद पर आसनसोल में बवाल
मतदाता सूची विवाद पर आसनसोल में बवाल

अशोक रुद्र ने साफ कहा कि अगर कोई मतदाता अवैध है या उसकी मृत्यु हो चुकी है, तो उसका नाम मतदाता सूची से हटाया जाना चाहिए, लेकिन यह काम केवल चुनाव आयोग के अधिकारी ही कर सकते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा किस अधिकार के तहत यह प्रक्रिया कर रही है।

Asansol Clash: घटना के बाद इलाके में कुछ देर तक तनाव

वहीं, भाजपा के पूर्व पार्षद भृगु ठाकुर ने टीएमसी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अवैध और मृत मतदाताओं के नाम हटाने के लिए फॉर्म सेवन जमा किए जा रहे थे, लेकिन टीएमसी कार्यकर्ताओं ने इसमें जानबूझकर बाधा डाली। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान कई फॉर्म सेवन जला दिए गए।

मतदाता सूची विवाद पर आसनसोल में बवाल
मतदाता सूची विवाद पर आसनसोल में बवाल

घटना के बाद एसडीओ कार्यालय के आसपास कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा, हालांकि बाद में स्थिति पर काबू पा लिया गया।

Report By: Pijush

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल