Home » राजनीति » Ashwini Vaishnaw: ‘रील मंत्री’ से हीरो बने रेल मंत्री? AAP नेता बोले- ‘उम्मीद से बेहतर काम’

Ashwini Vaishnaw: ‘रील मंत्री’ से हीरो बने रेल मंत्री? AAP नेता बोले- ‘उम्मीद से बेहतर काम’

Ashwini Vaishnaw

Ashwini Vaishnaw: देश में रेलवे सुविधाओं और प्रबंधन को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते है। इन अव्यवस्थाओं के चलते रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी विपक्ष के निशाने पर रहते है। कई मौकों पर तो विपक्ष ने उन पर तंज कसते हुए उन्हें रील मंत्री तक कह दिया है। लेकिन इस बार विपक्ष के एक बड़े नेता ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तारीफ करते हुए रेलवे में किए गए सुधारों की तारीफों के पुल बांध दिए है। जो बात विपक्ष के कुछ नेताओं को हजम नहीं हो रही है। दरअसल, हाल ही में आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रेलवे और रेल मंत्री दोनों की तारीफ करते हुए X पर एक वीडियो शेयर किया है। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

आप नेता ने शेयर किया वीडियो

Ashwini Vaishnaw: गैरतलब है कि अक्सर केंद्र सरकार की आलोचना करने वाली आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने पहली बार केंद्र सरकार और रेलवे की तारीफ करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक वीडियो शेयर कर रेलवे सेवा में आए सुधार को स्वीकार किया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तारीफ की। पूर्व मंत्री वीडियो में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कहते नजर आ रहे है कि वैसे तो रेल विभाग ने रेल दुर्घटनाओं ने रिकॉर्ड बनाया है। लेकिन आज कुछ अच्छा दिखा तो सोचा इस बात पर विभाग की तारीफ कर दूं। वीडियो में उन्होंने कहा कि यहां आज वॉशरूम इस्तेमाल करके अच्छा लगा, जिस तरह की उम्मीद थी उसके उलट यहां सफाई मिली है। वहां एक कर्मचारी भी मौजूद था, जो समय- समय पर वहां सफाई कर रहा था। ऐसा देखकर अच्छा लगा है।

कई बार रेल मंत्री पर उठे सवाल

Ashwini Vaishnaw: ये बात किसी से छिपी नहीं है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लेकर कई बार कई तरह के सवाल खड़े हुए हैं। कई बात देखा गया कि ट्रेन हादसों के बाद विपक्ष की तरफ से उन पर जमकर निशाना साधा गया। फिर चाहे वो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा हो या फिर बालासोर रेल हादसा। इन हादसों को चलते रेल मंत्री विपक्ष के निशाने पर रहे हैं।

 

ये भी पढ़े… Bareilly Violence: पुलिस FIR में बड़ा दावा तौकीर पर उकसाने का आरोप, कहा-‘ पुलिसवालों को मारो’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल