Assam news: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को असम की बदलती जनसांख्यिकी (डेमोग्राफी) को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। डिब्रूगढ़ के खानिकर परेड ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान असम को बंदूकें, गोलियां, संघर्ष और युवाओं की मौत के अलावा कुछ नहीं मिला।
गृह मंत्री ने कहा, “मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि उनकी पार्टी ने असम को क्या दिया?” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन में असम में घुसपैठियों की संख्या शून्य से बढ़कर 64 लाख तक पहुंच गई और राज्य के सात जिलों में घुसपैठिए बहुमत में आ गए।
मोदी सरकार डेमोग्राफिक ट्रेंड पलटने का काम कर रही
अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार असम में डेमोग्राफिक ट्रेंड को उलटने के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार राज्य में शांति, सुरक्षा और विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
नॉर्थ ईस्ट की संस्कृति के अपमान का आरोप
गृह मंत्री ने राहुल गांधी पर नॉर्थ ईस्ट की संस्कृति का अपमान करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर विदेशियों सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने सम्मान के प्रतीक के रूप में पारंपरिक स्कार्फ पहना था, लेकिन राहुल गांधी ने इसे पहनने से इनकार कर दिया था। शाह ने कहा, “राहुल गांधी जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन जब तक बीजेपी सत्ता में है, नॉर्थ ईस्ट की संस्कृति का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
बोगीबील पुल और मिसिंग समुदाय का योगदान
अमित शाह ने डिब्रूगढ़ और धेमाजी को जोड़ने वाले बोगीबील पुल का जिक्र करते हुए कहा कि यह पुल भारत की प्रगति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बहुत कम लोग जानते हैं कि यह पुल मिसिंग समुदाय के लोगों की कड़ी मेहनत और पसीने से बना है।उन्होंने यह भी कहा कि असम से राज्यसभा सांसद रहे मनमोहन सिंह 10 वर्षों तक प्रधानमंत्री रहे, लेकिन उनके कार्यकाल में यह पुल अधूरा ही रहा। वहीं मोदी सरकार के नेतृत्व में यह पुल केवल चार वर्षों में पूरा हुआ।
असम की चाय और बाढ़ मुक्त राज्य का वादा
गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने असम और उसके चाय उद्योग को बदनाम करने के लिए टूलकिट जारी की थी। उन्होंने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (FTA) से अब असम की चाय बिना टैरिफ यूरोपीय देशों में निर्यात की जा सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने पिछले चुनावों में असम को बाढ़ मुक्त बनाने का वादा किया था और इस दिशा में 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले ही ठोस कदम उठाए जा चुके हैं।
बीजेपी को तीसरी बार मौका देने की अपील
अमित शाह ने असम के मतदाताओं से अपील की कि विकास, शांति, सुरक्षा, औद्योगिक और कृषि प्रगति सुनिश्चित करने तथा असम को घुसपैठ और बाढ़ से मुक्त बनाने के लिए बीजेपी को लगातार तीसरी बार सत्ता में लाया जाए।
यह भी पढे़ : बापू का जीवन लाखों लोगों के लिए आशा का स्रोत है: प्रधानमंत्री मोदी







