ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » Assam News: असम में जिहादी साहित्य पर प्रतिबंध: आतंकी संगठनों से जुड़ी सामग्री पर सख्त कार्रवाई

Assam News: असम में जिहादी साहित्य पर प्रतिबंध: आतंकी संगठनों से जुड़ी सामग्री पर सख्त कार्रवाई

Assam News:

Assam News: असम सरकार ने आतंकवाद के नेटवर्क और कट्टरपंथी विचारधारा के प्रसार पर बड़ा प्रहार करते हुए आतंकी संगठनों से जुड़े किसी भी प्रकार के ‘जिहादी’ या चरमपंथी साहित्य, डिजिटल सामग्री और प्रचार को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है। यह प्रतिबंध जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB), अंसारुल्ला बांग्ला टीम (ABT), अंसार-अल-इस्लाम समेत अन्य संबद्ध संगठनों पर लागू होगा।

क्या होगा प्रतिबंध का दायरा?

सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि ये प्रतिबंध न केवल मुद्रित पुस्तकों, पर्चों, दस्तावेजों और अन्य भौतिक सामग्री पर लागू होंगे, बल्कि डिजिटल सामग्री पर भी समान रूप से लागू रहेंगे। इसमें उल्लेख किया गया है कि जिहादी साहित्य, दस्तावेज, भाषण, वीडियो, ऑडियो, पोस्टर, ब्लॉग, मैसेज, एनक्रिप्टेड फाइलें या किसी भी प्रकार की चरमपंथी सामग्री को प्रकाशित करने, मुद्रित करने, वितरित करने, बेचने, प्रदर्शित करने, साझा करने या अपने पास रखने पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Assam News: ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर भी निगरानी

अधिसूचना में कहा गया है कि किसी भी प्रकार की चरमपंथी या जिहादी विचारधारा का ऑनलाइन प्रचार पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसमें सभी वेबसाइटों, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, इंटरनेट मीडिया पेजों, एन्क्रिप्टेड चैनलों, ऑनलाइन समूहों और डिजिटल नेटवर्क पर ऐसे कंटेंट के प्रसार पर सख्त रोक लगाई गई है।सरकार का मानना है कि युवा सबसे अधिक डिजिटल माध्यमों के जरिए प्रभावित होते हैं, इसलिए ऑनलाइन प्रचार पर सख्त नियंत्रण अत्यंत आवश्यक है।

कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सख्त निर्देश

असम पुलिस, स्पेशल ब्रांच, अपराध अन्वेषण विभाग (CID), जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम यूनिट और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी एजेंसियां राज्यभर में भौतिक और डिजिटल प्लेटफार्मों की निगरानी बढ़ाएंगी और किसी भी उल्लंघन पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Assam News: युवाओं को चरमपंथ से बचाने पर फोकस

सरकार ने इस प्रतिबंध का मुख्य उद्देश्य युवाओं को कट्टरपंथी संगठनों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रामक और हिंसा-उकसाने वाले प्रचार से बचाना बताया है। अधिसूचना में कहा गया कि आतंकी संगठन अपने नेटवर्क बढ़ाने के लिए जिहादी साहित्य और डिजिटल सामग्री का उपयोग करते हैं, जिसे रोकना राज्य की सुरक्षा और सामाजिक सद्भाव के लिए अनिवार्य है।

 

ये भी पढ़ें…Hardik Comeback: टी-20 स्क्वॉड में वापसी से बढ़ी टीम इंडिया की ताकत

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल