ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » अटल जयंती पर पीएम मोदी ने किया राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, लखनऊ को मिला ऐतिहासिक तोहफा- साक्षी महाराज

अटल जयंती पर पीएम मोदी ने किया राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, लखनऊ को मिला ऐतिहासिक तोहफा- साक्षी महाराज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। यह स्थल अटल जी के जीवन, विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को समर्पित है।

Atal Jayanti: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। यह स्थल अटल जी के जीवन, विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को समर्पित है। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा नेता और आम नागरिक मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम में देशभक्ति और गौरव का भाव देखने को मिला।

जनसंघ से भाजपा तक की यात्रा प्रेरणादायक: साक्षी महाराज

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि जनसंघ के दीपक से लेकर भारतीय जनता पार्टी के कमल तक की यात्रा आसान नहीं थी। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब पार्टी का संसद में एक भी सांसद नहीं था और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की बड़ी ताकत बन चुका है। साक्षी महाराज ने कहा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल से देशभर में राष्ट्र निर्माण की भावना को नई मजबूती मिलेगी।

Atal Jayanti: लखनऊ की जनता के लिए गर्व का क्षण: मेयर

लखनऊ की मेयर सुषमा खड़कवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी लखनऊ के दिल में बसते हैं। उनके नाम पर बने इस प्रेरणा स्थल से शहर की पहचान और गौरव दोनों बढ़े हैं।

युवाओं और जेन-जी को मिलेगी नई दिशा: अपर्णा यादव

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा कि यह स्थल खासतौर पर युवाओं और जेन-जी के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा। यहां आकर वे देश के लिए समर्पण, संघर्ष और सेवा का भाव सीखेंगे।

कचरे के ढेर से प्रेरणा स्थल तक का सफर

कार्यक्रम में शामिल लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर आज राष्ट्र प्रेरणा स्थल बना है, वह कभी कचरे का ढेर हुआ करता था। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में इसे भव्य और प्रेरणादायी स्थल में बदला गया, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बनेगा।

ये भी पढ़े… अटल जयंती पर ग्वालियर से विकास का संदेश, ‘अभ्युदय, मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट’ बना मील का पत्थर

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल