Atal Statue Dispute: कांकसा के राजबांध क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाए जाने को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया। 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और तुलसी पूजन दिवस के मौके पर भाजपा की ओर से प्रतिमा स्थापित करने का काम शुरू किया गया था। इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और काम को रुकवा दिया।
Atal Statue Dispute पर भाजपा का विरोध
पुलिस का कहना है कि जिस जमीन पर प्रतिमा लगाई जा रही थी, वह पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण निगम की संपत्ति है। बिना अनुमति वहां निर्माण किया जा रहा था, इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया।

इस कार्रवाई के बाद भाजपा के जिला सह-उपाध्यक्ष चंद्रशेखर बंद्योपाध्याय ने पुलिस पर काम में रुकावट डालने का आरोप लगाया और आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि पहले पार्टी कार्यालय को तोड़ा गया था और उसी स्थान पर अब प्रतिमा स्थापित की जा रही थी।
पुलिस और प्रशासन की सफाई
दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर निर्माण किया जा रहा था। उनके अनुसार, पुलिस ने कानून के तहत सही कार्रवाई की है।

कांकसा के एसीपी राजकुमार मालाकर ने बताया कि पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण निगम की शिकायत मिलने के बाद नियमों के अनुसार यह कार्रवाई की गई है।
Report By: Pijush







