Attempt Of Namaz in Mandir: उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को अयोध्या के राम मंदिर परिसर से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिस पर मंदिर परिसर में नमाज़ पढ़ने का प्रयास करने का आरोप है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान कश्मीर के शोपियन जिले के निवासी 50 वर्षीय अहमद शेख के रूप में हुई है।
मानसिक रूप से अस्वस्थ है अहमद शेख, इलाज जारी: पड़ोसी
इस मामले में अहमद शेख के पड़ोसी मोहम्मद शरीद ने बताया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि अहमद अक्सर असामान्य व्यवहार करता रहता है और यदि वह पूरी तरह स्वस्थ होता तो इस तरह की हरकत नहीं करता। पड़ोसी के अनुसार, अहमद की पत्नी और बेटी भी उसके व्यवहार से परेशान रहती हैं और वह बिना किसी जिम्मेदारी के इधर-उधर भटकता रहता है।
Attempt Of Namaz in Mandir: कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर परिसर में संदिग्ध गतिविधि
पुलिस के मुताबिक, अहमद शेख शनिवार को कड़ी सुरक्षा वाले राम मंदिर परिसर में दाखिल हुआ था। दर्शन करने के बाद वह सीता रसोई के पास बैठ गया, जहां वह कथित तौर पर नमाज़ पढ़ने की तैयारी कर रहा था। सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोक लिया, जिसके बाद उस पर नारेबाजी करने का भी आरोप है।
Attempt Of Namaz in Mandir: गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
फिलहाल अहमद शेख को राम जन्मभूमि थाना ले जाया गया है, जहां उससे पुलिस और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सभी पहलुओं की जांच में जुटी हैं।
यह भी पढे़ : जीतू पटवारी का आरोप: मध्य प्रदेश में हर तीसरा गिलास पीने का पानी दूषित







