Axar Patel Injury Update: भारत ने पहले टी20 मुकाबले में 238 रनों के बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए शानदार और रोमांचक प्रदर्शन किया। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज में पहली जीत दर्ज की।
अभिषेक शर्मा का तूफान
मैच के मुख्य आकर्षण अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने 240 के स्ट्राइक रेट से 84 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी यह शानदार पारी 5 चौकों और 8 बड़े छक्कों की मदद से आई।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मैच का दूसरा बड़ा आकर्षण ऑलराउंडर अक्षर पटेल (बापू) रहे। जैसा कि हम जानते हैं, हार्दिक पांड्या के बाद अक्षर पटेल टीम इंडिया के सबसे अहम ऑलराउंडरों में से एक हैं। हालांकि, इस मैच के दौरान अक्षर पटेल को बाएं हाथ की उंगली में गंभीर चोट लग गई।

यह चोट तब लगी जब अक्षर पटेल अपना 16वां ओवर डाल रहे थे। 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर डैरेन मिचेल ने अक्षर के सिर के ऊपर से जोरदार शॉट खेला। गेंद बाउंड्री तक पहुंचने से पहले अक्षर के बाएं हाथ की उंगली पर जा लगी। अक्षर की प्रतिक्रिया से साफ पता चल रहा था कि चोट काफी गंभीर है।
Axar Patel Injury Update: फिजियो ने संभाली स्थिति
उनकी उंगली से खून बहने लगा, जिसके बाद फिजियो तुरंत मैदान पर पहुंचे और अक्षर पटेल को मैदान से बाहर ले जाया गया। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने अक्षर के ओवर की बची हुई गेंदें फेंकीं।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या अक्षर पटेल बाकी टी20 मैचों में खेल पाएंगे? क्या वह अपनी उंगली की चोट से पूरी तरह उबरकर 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले सकेंगे?
टी20 फॉर्मेट के अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल इस समय बाएं हाथ की उंगली में गंभीर चोट से जूझ रहे हैं। यह चोट भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए हालिया टी20 मुकाबले के दौरान लगी थी। मैदान पर उनके हाव-भाव से साफ झलक रहा था कि उन्हें काफी दर्द हो रहा है।

विश्व कप पर असर
जैसा कि सभी जानते हैं, हार्दिक पांड्या के बाद अक्षर पटेल टीम इंडिया के प्रमुख ऑलराउंडर हैं। आने वाले 2026 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी उनकी भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है। बीसीसीआई पहले ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों की सूची घोषित कर चुका है और टूर्नामेंट में अब केवल तीन हफ्ते का समय बाकी है।
अब सवाल यह है कि अक्षर पटेल इस चोट से कितनी जल्दी उबर पाएंगे और क्या वह बीसीसीआई को यह भरोसा दिला पाएंगे कि वह 2026 का टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं।

आने वाले 2026 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए अक्षर पटेल क्यों हैं इतने अहम?
ऑलराउंडर अक्षर पटेल अपने शांत स्वभाव और सकारात्मक सोच के लिए जाने जाते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों में 47 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा, जब भारत 176 रनों के स्कोर का बचाव कर रहा था, तब अक्षर पटेल ने फाइनल मुकाबले में क्रिश्चियन स्टब्स का अहम विकेट भी लिया था।
कोहली के शांत नेतृत्व और अक्षर पटेल के जज्बे की बदौलत भारत ने 2007 के बाद 2026 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।
Written by- Adarsh kathane







