Azam-Akhilesh Yadav Meeting: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आज़म खान से रामपुर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। जो आज़म खान के 23 सितंबर को सीतापुर जेल से रिहा होने के करीब एक महीने बाद हुई है। आपको बता दें कि विश्वविद्यालय परिसर में उतरे हेलीकॉप्टर से अखिलेश यादव सीधे आज़म खान के आवास पहुंचे। इस दौरान सपा प्रमुख अकेले थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रामपुर के सांसद मौलाना तौकीर रजा खान नदवी को बरेली एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया था क्योंकि आज़म खान ने अखिलेश यादव से अकेले आने का आग्रह किया था। जिसे अखिलेश ने स्वीकार कर लिया।
केवल अखिलेश यादव से ही मिलना चाहेंगे
Azam-Akhilesh Yadav Meeting: दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान आजम खान ने अखिलेश यादव को लेकर कहा था कि वह बस उनसे ही मिलना चाहेएंगे। उन्होंने कहा था कि मैं सिर्फ अखिलेश यादव से मिलूंगा। इतने दिनों में किसी ने हमारे परिवार का हाल नहीं पूछा। मेरी पत्नी ईद पर अकेली रोती रही, न कोई आया, न किसी का फोन आया। फिर अब हम किससे मिलें?
आजम ने किया अखिलेश का स्वागत
Azam-Akhilesh Yadav Meeting: रामपुर पहुंचने पर अखिलेश यादव का स्वागत आज़म खान ने स्वयं मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय परिसर में किया। इसके बाद वे उन्हें अपने निवास पर ले गए। बता दें कि आज़म खान समाजवादी पार्टी के एक प्रमुख मुस्लिम नेता रहे हैं। उन पर डकैती, चोरी और अन्य धाराओं में 100 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनके चलते वे लगभग 23 महीने सीतापुर जेल में बंद रहे। अब रिहाई के बाद पार्टी के साथ उनके संबंधों को लेकर चर्चा फिर से तेज हो गई है।
साल 2024 के लोकसभा चुनाव में रामपुर सीट से आज़म खान की राय को नजरअंदाज करते हुए पार्टी ने मौलाना नदवी को टिकट दिया था, जिससे यह अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि पार्टी रामपुर में आज़म खान की राजनीतिक छाया से बाहर निकलने की कोशिश कर रही है। आज की मुलाकात को इसी पृष्ठभूमि में एक अहम राजनीतिक घटनाक्रम माना जा रहा है।