Azam Khan: रामपुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम एक बार फिर चर्चा में हैं। मंगलवार को मुरादाबाद के सपा नेता यूसुफ मलिक ने दोनों से जेल में मुलोकात की और बाहर निकलते ही उत्तर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। मलिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जेल प्रशासन आजम खां को मूलभूत सुविधाएं तक मुहैया नहीं करा रहा है। उन्होंने दावा किया कि जेल में ठंड से बचाव के आवश्यक संसाधन नदारद हैं जबकि आजम खां की सेहत पहले से ही खराब है। ठंड और खराब जेल परिस्थितियां उनकी तबीयत पर बुरा असर डाल रही हैं यूसुफ मलिक ने कहा।
कानून से ऊपर राजनीति रखी जा रही
सपा नेता ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार राजनीतिक द्वेष से ग्रसित होकर एक वरिष्ठ विपक्षी नेता के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है। मलिक के अनुसार, जेल में सामान्य कैदियों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वे तक आजम खां को उपलब्ध नहीं कराई जा रहीं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कानून से ऊपर राजनीति रखी जा रही है? मुलाकात के दौरान यूसुफ मलिक करीब आधे घंटे तक आजम खां और अब्दुल्ला आजम से बातचीत में जुटे रहे। उन्होंने बताया कि पिता-पुत्र दोनों का मनोबल मजबूत दिखा लेकिन स्वास्थ्य स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
Azam Khan: मुलाकात के बाद बढ़ा राजनीतिक तापमान
सपा नेता ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी इस मामले को लेकर चुप नहीं बैठेगी। हम जल्द ही पार्टी स्तर पर राज्य सरकार से लिखित शिकायत करेंगे और आवश्यकता पड़ी तो अदालत का दरवाज़ा भी खटखटाएंगे उन्होंने कहा। गौरतलब है कि आजम खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम इस समय दो पैन कार्ड मामले में रामपुर जेल में निरुद्ध हैं। हालांकि सपा नेताओं का कहना है कि यह सब राजनीतिक प्रतिशोध की देन है। अब यूसुफ मलिक की मुलाकात के बाद इस मुद्दे ने एक बार फिर राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़े… ईको वैन में लिफ्ट देने के बहाने महिला से रेप,पीड़िता का दर्द सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे







