Babri Masjid: तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता और विधायक हुमायूं कबीर आज शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी मस्जिद’ की नींव रखने पर अडिग हैं। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे के बाद ‘बाबरी मस्जिद’ की नींव रखी जाएगी। हुमायूं कबीर मुर्शिदाबाद के बेलडांगा पहुंच चुके हैं। जायजा लेने के दौरान सस्पेंड टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने कहा कि दोपहर 12 बजे के बाद कुरान पढ़ी जाएगी और उसके बाद नींव रखी जाएगी।
मुस्लिम लोग सिर पर ईंट रखकर मुर्शिदाबाद पहुंचे
हुमायूं कबीर ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस का समर्थन मिल रहा है। मेरी सुरक्षा की जा रही है। इसके लिए धन्यवाद देता हूं। मैं पूरी मुस्लिम कम्युनिटी को दिल से सलाम और मुबारकबाद देता हूं। इसके बाद मंच से हुमायूं कबीर ने कहा कि 2024 में मैंने घोषणा की थी कि मैं जल्द ही मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद का उद्घाटन करूंगा। आज 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखने के लिए यहां आए हैं। इसके अलावा बाबरी मस्जिद के निर्माण के लिए मालदा समेत कई जिलों से कंस्ट्रक्शन का सामान ले जाने वाले ट्रैक्टर मुर्शिदाबाद के बेलडांगा पहुंच रहे हैं। बंगाल के अलग-अलग हिस्सों से कुछ मुस्लिम लोग अपने सिर पर ईंट रखकर मुर्शिदाबाद पहुंचे हैं। एक व्यक्ति ने कहा कि हमारी मस्जिद बनेगी।

Babri Masjid: तृणमूल कांग्रेस ने किया था सस्पेंड
आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को हुमायूं कबीर को पार्टी से सस्पेंड करने की घोषणा की थी। तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने कबीर को कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों और नेतृत्व को शर्मिंदा करने वाली सार्वजनिक टिप्पणियां करने के लिए कई बार चेतावनी दी थी। पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि पार्टी ने उनके हाल के कामों के कारण यह फैसला किया। तृणमूल कांग्रेस से निलंबन के बाद हुमायूं कबीर ने अपनी अलग पार्टी बनाने की भी घोषणा की है।
ये भी पढ़े… Meerut News: ‘मस्जिद-मदरसों में हो CCTV…’ योगी के सांसद की इस मांग में मुसलमानों के बीच हड़कंप!







