Bangal News: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में फर्जी आधार दस्तावेज तैयार करने के मामले का खुलासा हुआ है। हांसखाली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नागरपोता इलाके में छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी कंप्यूटर सिस्टम और विशेष सॉफ्टवेयर की मदद से नाम परिवर्तन, बच्चों के आधार पंजीकरण और अन्य सेवाओं के नाम पर फर्जी आधार दस्तावेज तैयार कर रहे थे। इस अवैध गतिविधि से न केवल सरकारी प्रणाली को नुकसान पहुंच रहा था, बल्कि आम लोगों के साथ धोखाधड़ी भी की जा रही थी।
गुप्त सूचना पर देर रात छापेमारी
पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात हांसखाली थाना की टीम ने नागरपोता क्षेत्र में अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान हासिबुर रहमान मंडल के घर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हासिबुर रहमान मंडल (35), निवासी नागरपोता, गौरव सरकार (31) निवासी पश्चिम चुनारी और दीपंकर सरकार (33) निवासी बेथुआडुयारी पाटीकाबाड़ी के रूप में हुई है।

Bangal News: लाइसेंस और अनुमति नहीं दिखा सके आरोपी
पूछताछ के दौरान कोई भी आरोपी वैध ऑपरेटर लाइसेंस, UIDAI की अनुमति या प्रामाणिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी अवैध आर्थिक लाभ के उद्देश्य से लंबे समय से यह गतिविधि चला रहे थे।
लैपटॉप, स्कैनर और फर्जी दस्तावेज जब्त
पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी आधार से जुड़ी रसीदें, UIDAI के फॉर्म, सॉफ्टवेयर-लोडेड लैपटॉप, प्रिंटर, आईरिस स्कैनर, फिंगरप्रिंट स्कैनर समेत कई उपकरण जब्त किए हैं। सभी सामान को विधि-सम्मत तरीके से वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ सीज किया गया। इस मामले में हांसखाली थाने में केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है और तीनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेने के लिए अदालत में आवेदन दिया गया है।







