Bangal News: मालदा जिले के मानिकचक ब्लॉक अंतर्गत नूरपुर निचु तियोरपाड़ा इलाके में SIR (नाम सत्यापन/सुनवाई प्रक्रिया) को लेकर फैले भय के बीच एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शेख शरीफुल नामक लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल है। परिजनों का आरोप है कि अत्यधिक मानसिक तनाव और डर के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा।
नाम संबंधी नोटिस बना तनाव की वजह
परिजनों के अनुसार, वर्ष 2002 की मतदाता सूची में मृतक शेख शरीफुल का नाम दर्ज है। वर्तमान में उसके दोनों बेटों के पिता के नाम के कॉलम में भी शेख शरीफुल ही दर्ज है। इसी नाम संबंधी गड़बड़ी को लेकर करीब पांच दिन पहले दोनों बेटों को सुनवाई का नोटिस मिला था। इसके बाद से ही शेख शरीफुल लगातार चिंता में रहने लगे थे कि कहीं उनके बेटों के नाम मतदाता सूची से हटा न दिए जाएं।
Bangal News: सुनवाई से पहले हुई मौत
मंगलवार को दोनों बेटों की सुनवाई की तारीख तय थी, लेकिन उससे पहले ही शेख शरीफुल की अचानक तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। परिवार का दावा है कि डर और मानसिक दबाव के चलते उन्हें दिल का दौरा पड़ा।
अंतिम संस्कार रोका, पहले पूरी होगी प्रक्रिया
फिलहाल शव घर पर ही रखा गया है। परिजनों का कहना है कि सुनवाई की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। घटना के बाद से इलाके में लोगों के बीच भय और अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है।
ये भी पढ़ें… कोचबिहार में ट्रेन से कूदकर असम निवासी व्यक्ति की मौत







