Bangal News: बक्सा वन प्राधिकरण ने वन्यजीव संरक्षण में एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। रॉयल बंगाल टाइगर के बाद अब ट्रैप कैमरे में दुर्लभ और लुप्तप्राय मेघला तेंदुए (क्लाउडेड लेपर्ड) की तस्वीर कैद हुई है। यह प्रजाति हिमालय की तलहटी क्षेत्रों में पाई जाती है और अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) द्वारा संकटग्रस्त घोषित की जा चुकी है।
ट्रैप कैमरे में कैद हुई दुर्लभ प्रजाति
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह तेंदुआ राजाभातखावा के कोर जंगल क्षेत्र में 20 किलोमीटर दूर भूटान की पहाड़ियों के पास ट्रैप कैमरे में कैद हुआ। पश्चिमी डिवीजन के अधिकारी हरिकृष्ण पी.जे. ने कहा कि मेघला तेंदुआ बेहद शर्मीला और दुर्लभ प्रजाति का जानवर है। इस तस्वीर से बक्सा क्षेत्र में इस प्रजाति की मौजूदगी का स्पष्ट संकेत मिला है।
Bangal News: बक्सा का वैश्विक महत्व
बक्सा जंगल में लगातार लुप्तप्राय और दुर्लभ वन्यजीवों की मौजूदगी सामने आने से यह क्षेत्र वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है। इस महीने की 15 तारीख को ट्रैप कैमरे में नर बाघ की तस्वीर मिलने से भी संरक्षण प्रयासों को बढ़ावा मिला है।
संरक्षण और निगरानी की आवश्यकता
विशेषज्ञों का मानना है कि इस महत्वपूर्ण टाइगर प्रोजेक्ट क्षेत्र में और अधिक संरक्षण और निगरानी की आवश्यकता है। वन्यजीव प्रेमियों और प्रशासन के सामूहिक प्रयासों से ही इस क्षेत्र के दुर्लभ प्रजातियों का संरक्षण संभव होगा।







