Bangladesh: बांग्लादेश राजनीति एक बार फिर खून से सराबोर होती नजर आ रही है। शरीफ उस्मान बिन हादी की हालिया हत्या की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि NCP नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के एक और कद्दावर स्तंभ पर जानलेवा हमला बोल दिया गया। खुलना डिवीजन के चीफ और केंद्रीय संगठक मोतालेब सिकदर को अज्ञात हमलावरों ने अपना निशाना बनाया है।
घात लगाकर किया गया हमला
जानकारी के मुताबिक, यह हमला तब हुआ जब सिकदर अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त थे। अज्ञात की चादर ओढ़े हमलावरों ने बेहद करीब से उनके सिर में गोली मार दी। हमला इतना सटीक और सुनियोजित था कि सिकदर को संभलने का मौका तक नहीं मिला। वारदात को अंजाम देकर हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
Bangladesh: अस्पताल में जिंदगी की जंग
वर्तमान में मोतालेब सिकदर अस्पताल के आईसीयू (ICU) में भर्ती हैं जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उनकी जान बचाने की हरसंभव कोशिश कर रही है लेकिन सिर में लगी चोट ने स्थिति को बेहद नाजुक बना दिया है।
डर और अनिश्चितता का माहौल
इस घटना ने बांग्लादेशी राजनीति में एक बार फिर अज्ञात हमलावर नाम के उस अदृश्य साये को चर्चा में ला दिया है जो चुन-चुनकर राजनीतिक चेहरों को निशाना बना रहा है। शरीफ उस्मान के बाद सिकदर पर हुए इस हमले ने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच आक्रोश और आम जनता में दहशत पैदा कर दी है।
ये भी पढ़े… बांग्लादेश हिंसा पर गुस्साई शेख हसीना ने यूनुस सरकार की खटिया खड़ी कर दी!







