Bangladeshi Woman Amroha Case: कुछ साल पहले ऑनलाइन गेम के जरिए प्यार होने की एक अनोखी कहानी सामने आई थी, जब पाकिस्तान से एक महिला सीमा हैदर बिना वीजा के भारत पहुंच गई थी। अब वैसी ही एक और हैरान करने वाली कहानी सामने आई है, जिसमें प्यार और शादी के बाद एक विदेशी महिला नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई और पिछले डेढ़ महीने से यहां रह भी रही थी।

Bangladeshi Woman Amroha Case: बिना वीजा अमरोहा में प्रवेश
इस महिला का नाम रीना है जिसे सात साल पहले सऊदी अरब में मोहम्मद राशिद से प्यार हुआ था, जिसके बाद छह साल पहले दोनों ने शादी भी कर ली। वही डेढ़ महिले पहले शादी के बाद रीना बेगम बिना वीजा के नेपाल के रास्ते यूपी के अमरोहा के धनौरा मंडी में पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार रीना बांग्लादेश की रहने वाली है और उसके पास ढाका का पासपोर्ट मौजूद था, लेकिन रानी के बाद भारत में रहने के लिए वैध वीजा नहीं था। इस बारे में जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस और खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गईं। जिसके बाद रीना को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ भी की गई है। पुलिस ने रीना को फोन में ले लिया है, जिसकी भी जांच की जा रही है।
नेपाल और दिल्ली से अमरोहा तक का सफर
प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र सिंह द्वारा बताया गया है कि पुलिस ने रीना के पति मोहम्मद राशिद के घर पर भी पूछताछ की है। जहां जानकारी मिली कि राशिद की शादी 16 साल पहले शाइस्ता से हुई थी। जिसके बाद वहां सऊदी अरब गया और वहां एक अस्पताल में नौकरी करने लगा। उसी दौरान सात साल पहले उसकी मुलाकात रीना से हुई और दोनों ने छह साल पहले शादी कर ली।
मामले की जांच और पुलिस कार्रवाई
जब भारत में आने के बारे में सवाल किया गया तो पता चला कि डेढ़ महीने पहले राशिद अपनी दूसरी पत्नी रीना को नेपाल से होते हुए बस के माध्यम से दिल्ली लाया और वहां से दोनों अमरोहा पहुंचे। गुरुवार को किसी ने रीना के बांग्लादेशी होने की सूचना पुलिस को दी। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि रीना और उसके पति से लगातार पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच विदेशी अधिनियम की धारा-14 के तहत की चल रही है।







