Barabanki news: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कोठी कस्बे में एक महिला की मौत पथरी का अवैध तरीके से ऑपरेशन कराने के बाद हो गई। आरोप है कि चाचा-भतीजे की जोड़ी बिना किसी मेडिकल योग्यता के क्लीनिक चला रही थी और उन्होंने यूट्यूब वीडियो देखकर महिला का ऑपरेशन किया।
क्या है पूरी घटना?
पुलिस के अनुसार, मामला कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम डफरापुर मजरे सैदनपुर का है। तेहबहादुर रावत की पत्नी मुनिशरा रावत को पथरी की परेशानी थी। 5 दिसंबर को वह इलाज के लिए श्री दामोदर औषधालय, कोठी पहुंचीं। क्लीनिक संचालक ज्ञान प्रकाश मिश्र ने दावा किया कि दर्द की वजह पथरी है और ऑपरेशन कराने की सलाह दी। उसने ऑपरेशन का खर्च 25 हजार रुपये बताया, जिसमें से 20 हजार रुपये पहले ही ले लिए गए।
Barabanki news: यूट्यूब देखकर ऑपरेशन करने का आरोप
महिला के पति ने पुलिस को बताया कि क्लीनिक चलाने वाला ज्ञान प्रकाश मिश्र नशे में था और उसने यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन शुरू किया। आरोप है कि उसने बिना समझ के महिला के पेट में गहरे चीरे लगा दिए और कई नसें काट दीं, जिसके बाद महिला की हालत बिगड़ गई और अगले ही दिन उसकी मौत हो गई।
Barabanki news: भतीजे पर भी गंभीर आरोप
शिकायत में यह भी कहा गया कि आरोपी का भतीजा विवेक कुमार मिश्र रायबरेली के एक आयुर्वेदिक अस्पताल में सरकारी कर्मचारी है। इसी पहचान का फायदा उठाकर वह कई वर्षों से इस अवैध क्लिनिक को चलाने में मदद कर रहा था।
पुलिस ने क्या कहा?
Barabanki news: पुलिस ने पूरे मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान और हरियाणा में अनोखी शादी की परंपरा, मां का “अंतिम आशीर्वाद”







