ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » Bareilly News: हलाला से परेशान ‘नूरजहां’ ने अपनाया हिंदू धर्म, मंदिर में की धर्मपाल से शादी

Bareilly News: हलाला से परेशान ‘नूरजहां’ ने अपनाया हिंदू धर्म, मंदिर में की धर्मपाल से शादी

Bareilly News

Bareilly News: बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां 24 वर्षीय नूरजहां ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू रीति-रिवाज़ों से अपने साथी धर्मपाल से विवाह कर लिया। नूरजहां, जो अब ‘पूनम’ नाम से पहचान बनाना चाहती हैं, मूल रूप से लखीमपुर खीरी की रहने वाली हैं और पिछले कई वर्षों से दिल्ली में एक खिलौना फैक्ट्री में काम कर रही थीं।

हलाला से तंग आकर लिया फैसला

नूरजहां ने बताया कि उन्हें जीवन में कई बार तलाक और हलाला की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान थीं। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से अपनी धार्मिक मान्यताओं को लेकर संघर्ष महसूस कर रही थीं। नूरजहां का कहना है कि वह पिछले लगभग पाँच वर्षों से भगवान राम और हिंदू परंपराओं में आस्था रखती हैं। मंदिर जाना और पूजा-अर्चना करना उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया था, जिसकी वजह से परिवार में अक्सर तनाव रहता था।

Bareilly News: मंदिर में कराया गया धर्म परिवर्तन

बरेली में मौजूद पंडित केके शंखधार ने वेदिक मंत्रोच्चार के साथ नूरजहां का धर्म परिवर्तन कराया। इस दौरान गौमूत्र और गंगाजल से शुद्धिकरण, गायत्री मंत्र का जाप और पूजा-विधि संपन्न कराई गई। इसके बाद दोनों का विवाह भी मंदिर में ही करवा दिया गया। शादी में लड़के-लड़की के किसी परिजन ने हिस्सा नहीं लिया।

धर्म बदलकर मंदिर में की शादी
                                धर्म बदलकर मंदिर में की शादी

दिल्ली में साथ रहकर बढ़ी नज़दीकियाँ

नूरजहां और धर्मपाल की पहचान दिल्ली की फैक्ट्री में ही हुई थी, जहाँ दोनों मजदूरी करते थे। धीरे-धीरे दोस्ती नज़दीकियों में बदली और दोनों ने लिव-इन रिलेशन में रहना शुरू कर दिया। करीब 8 महीने साथ रहने के बाद दोनों ने विवाह का निर्णय लिया। उन्होंने कचहरी में शपथपत्र देकर कहा कि शादी पूरी तरह उनकी अपनी इच्छा से हो रही है और उन पर किसी का कोई दबाव नहीं है। नूरजहां का कहना है कि उन्होंने अपने परिवार को शादी की जानकारी नहीं दी है। धर्मपाल ने भी अपने परिवार को इस बारे में अभी तक नहीं बताया है। दोनों शादी के तुरंत बाद दिल्ली लौटने और वहीं काम जारी रखने की योजना बना रहे हैं।

ये भी पढ़े… Babri Masjid: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी मस्जिद’ की नींव रखेंगे हुमायूं कबीर! सिर पर ईंट रखकर पहुंचे मुसलमान

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल