Home » उत्तर प्रदेश » Bareilly News: चौकी प्रभारियों पर भड़के SSP अनुराग आर्य, गुस्से में 3 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, जानें क्या है मामला…

Bareilly News: चौकी प्रभारियों पर भड़के SSP अनुराग आर्य, गुस्से में 3 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, जानें क्या है मामला…

एसएसपी अनुराग आर्य

Bareilly News: बरेली जिल में ड्यूटी में ढिलाई और गैरजिम्मेदारी को लेकर एसएसपी अनुराग आर्य ने कड़ा रुख अपनाते हुए तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं खराब प्रदर्शन के कारण दस चौकी प्रभारियों को सख्त चेतावनी जारी की गई है। एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि पुलिस बल में अनुशासन सर्वोपरि है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

किसके खिलाफ हुई कार्रवाई?

निलंबन की कार्रवाई जिन पर हुई है उसमें कांस्टेबल राकेश कुमार: 22 अक्टूबर को रिजर्व पुलिस लाइन के गेट नंबर-1 पर तैनाती के बावजूद समय पर उपस्थित नहीं हुए और बिना अनुमति अनुपस्थित रहे। कांस्टेबल योगेश कुमार: 11 अक्टूबर को यूको बैंक सुरक्षा ड्यूटी से निरीक्षण के दौरान गायब पाए गए और लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित रहते थे। आरक्षी अनिल कुमार: थाना क्योलड़िया में तैनात, जिन्होंने 24 अगस्त से छुट्टी पर जाने के बाद अब तक ड्यूटी ज्वॉइन नहीं की।

Bareilly News: फटकार लगाकर दी चेतावनी

निरीक्षण के दौरान कई चौकियों में शिकायतों का समाधान धीमी गति से होता पाया गया। इस आधार पर सतीश कुमार, गौरव अत्री, जयसिंह, जसवीर सिंह, अजय सिंह, सतेंद्र कुमार, रोहित कुमार, शिवम कुमार, वैभव गुप्ता और पूजा गोस्वामी को फटकार लगाते हुए चेतावनी जारी की गई।

एसएसपी की सख्त हिदायत

एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता न देने वाले कर्मियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने साफ किया कि ईमानदारी और पूरी निष्ठा से काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मान मिलेगा, जबकि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तुरंत कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़े… Bareilly News: 10 चौकी प्रभारियों को SSP ने दिया नगद पुरस्कार, वजह जान आप भी करेंगे तारीफ

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल