ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » Bareilly News: 10 चौकी प्रभारियों को SSP ने दिया नगद पुरस्कार, वजह जान आप भी करेंगे तारीफ

Bareilly News: 10 चौकी प्रभारियों को SSP ने दिया नगद पुरस्कार, वजह जान आप भी करेंगे तारीफ

एसएसपी अनुराग आर्य

Bareilly News: बरेली जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान में अहम भूमिका निभाने वाले 10 चौकी प्रभारियों को एसएसपी अनुराग आर्य ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यह सम्मान अक्टूबर 2025 माह की मूल्यांकन प्रणाली के आधार पर दिया गया, जिसमें अधिकारियों की सक्रियता, अपराध नियंत्रण, जनसुनवाई और निस्तारण की गुणवत्ता का व्यापक आकलन किया गया।

उनके सराहनीय कार्य के लिए नगद पुरस्कार

मूल्यांकन में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में सैटेलाइट चौकी प्रभारी विनय बहादुर सिंह, मलूकपुर चौकी प्रभारी राहुल कुमार और नकटिया चौकी प्रभारी रोहित तोमर को 1500–1500 रुपये का नगद पुरस्कार मिला। तीनों अधिकारियों को क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने, त्वरित कार्रवाई और शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए विशेष रूप से सराहा गया। इसके अलावा, जगतपुर चौकी प्रभारी कुशलपाल सिंह, काकरटोला चौकी प्रभारी जावेद अख्तर और दुनका चौकी प्रभारी सुधीर कुमार को उनके सराहनीय कार्य के लिए 1000–1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। इन अधिकारियों ने लगातार प्रभावी गश्त, अपराध नियंत्रण और जनता के बीच सकारात्मक छवि बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया।

SSP ने दिया नगद पुरस्कार
                                                              SSP ने दिया नगद पुरस्कार

साथ ही, श्यामतगंज चौकी प्रभारी अखिलेश उपाध्याय, कस्बा फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी अनूप सिंह, बैरियर-2 चौकी प्रभारी मोहित कुमार और माण्डल टाउन चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार को 500–500 रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। उनके दैनिक कार्यों में अनुशासन, तत्परता और जनसंपर्क को बेहतर बनाए रखने के प्रयासों की सराहना की गई।

Bareilly News: एसएसपी अनुराग आर्य ने क्या कहा?

जानकारी देते हुए सम्मान समारोह में एसएसपी ने कहा कि यह पुरस्कार केवल सम्मान नहीं, बल्कि सभी चौकी प्रभारियों के लिए प्रेरणा का संदेश है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी अधिकारी आगे भी जनता की समस्याओं के समाधान में सक्रिय रहेंगे और जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।

ये भी पढ़े… Uttarakhand News: मोदी-योगी से एक्ट्रेस उर्मिला सनावर ने लगाई न्याय की गुहार, पूर्व विधायक पर लगाया यौन शोषण का आरोप

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल