ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » बरेली में मौलाना मदनी के बयान पर हंगामा VHP-बजरंग दल ने किया विरोध, फूंका पुतला

बरेली में मौलाना मदनी के बयान पर हंगामा VHP-बजरंग दल ने किया विरोध, फूंका पुतला

मौलाना अरशद मदनी के इस्लाम से डरती हैं फिरकापरस्त ताकतें वाले बयान ने बरेली में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। रविवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP)

Bareilly News: मौलाना अरशद मदनी के इस्लाम से डरती हैं फिरकापरस्त ताकतें वाले बयान ने बरेली में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। रविवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अलीगंज के मझगवा क्षेत्र में जोरदार प्रदर्शन कर मौलाना मदनी का पुतला फूंका।

धार्मिक तनाव फैलाने की कोशिश हुई

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मौलाना के बयान से समाज में अनावश्यक धार्मिक तनाव फैलाने की कोशिश हुई है। इस मौके पर VHP के नगर अध्यक्ष ऋतिक गुप्ता, नगर संयोजक हर्ष गुप्ता और प्रखंड अध्यक्ष नवीन ठाकुर मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए मदनी से सार्वजनिक माफी की मांग की।

Bareilly News: इस्लाम को आतंकवाद से जोड़ने को गलत

दरअसल मौलाना अरशद मदनी ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि कुछ फिरकापरस्त ताकतें इस्लाम को बदनाम करने के लिए झूठा प्रचार करती हैं। उन्होंने इस्लाम को आतंकवाद से जोड़ने को गलत बताया और कहा कि यह धर्म प्रेम भाईचारे और इंसानियत का संदेश देता है। मदनी के अनुसार ये ताकतें एटम बम से नहीं बल्कि इस्लाम से डरती हैं।

प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

बयान के विरोध में पूरे क्षेत्र में माहौल गरमाया रहा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अलीगंज थाना प्रभारी जगत सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की सतर्कता से मौके पर शांति बनी रही और किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

ये भी पढ़े… गोवा के अरपोरा क्लब में भीषण आग: 25 की मौत, किचन में फंसे कर्मचारी; मैनेजर सहित 4 गिरफ्तार

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल