ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » बरेली बवाल, मौलाना तौकीर सहित 38 पर चार्जशीट, पुलिस ने माना साजिश का मास्टरमाइंड

बरेली बवाल, मौलाना तौकीर सहित 38 पर चार्जशीट, पुलिस ने माना साजिश का मास्टरमाइंड

Bareilly Violence

Bareilly Violence: बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाले मामले में पुलिस ने बढ़ा कदम उठाते हुए आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा समेत 38 लोगों को आरोपी बनाते हुए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। बारांदरी थाना क्षेत्र के श्यामगंज चौराहे पर हुए इस उपद्रव से जुड़े मुकदमे में पुलिस ने मौलाना तौकीर को साजिश रचने का मुख्य दोषी बताया है। यह पूरे घटनाक्रम से संबंधित मामलों में दाखिल की गई पहली चार्जशीट है।

जुमे की नमाज के बाद भड़की थी भीड़

26 सितंबर को मौलाना तौकीर रजा ने अपने समर्थकों को इस्लामिया कॉलेज मैदान में जुटने का आह्वान किया था। जुमे की नमाज के बाद हजारों की भीड़ एकत्र हुई, लेकिन प्रदर्शन अचानक बेकाबू हो गया। भीड़ ने जगह-जगह हंगामा किया और पुलिस पर पथराव कर दिया। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। उस दिन शहर के पांच थानों में दस से अधिक मुकदमे दर्ज हुए थे जिनमें बारादरी थाने में दो प्रमुख रिपोर्ट शामिल थीं। श्यामगंज चौकी प्रभारी अखिलेश उपाध्याय ने इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई जिसकी विवेचना बाद में एसएसआई पुष्पेंद्र सिंह ने की। विवेचना पूर्ण होने के बाद थाना प्रभारी धनंजय पांडेय के जरिये फाइल को सीओ तृतीय कार्यालय भेजा गया। वहां से चार्जशीट को कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया गया।

Bareilly Violence: पुलिस ने इन 38 लोगों को बनाया आरोपी

चार्जशीट में मौलाना तौकीर रजा के साथ डॉक्टर नफीस, फरहान रजा खां, कलीम, पार्षद अनीस सकलैनी, फैजुल नबी खां, मोईन सिद्दीकी, मुस्तकीम, अरशद, नाजिम रजा, अरबाज, जैनुल, फैसल, शमशाद, रिजवान समेत कुल 38 नामजद अभियुक्तों को शामिल किया गया है। इनमें एक 15 वर्षीय किशोर भी शामिल है। पुलिस का कहना है कि इन सभी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसके अलावा, जीप में 32 अन्य लोगों की पहचान की जा रही है जिनके खिलाफ अगाली चार्जशीट अलग से दाखिल की जाएगी।

क्राइम ब्रांच को सौंपी गई नई विवेचना 

कानूनी कमियों से बचने और मुकदमे को मजबूत बनाने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने दोनों बड़े मामलों की जांच अब इम ब्रांच के इंस्पेक्टर संजय धौर को सौंप दी है। इंस्पेक्टर धीर जिले के उन अधिकारियों में गिने जाते हैं जो कानूनी प्रावधानों का विशेष ध्यान रखते हुए कार्रवाई करने के लिए जाने जाते हैं। संजय धीर ने पूर्व विवेचकों से पूरा रिकॉर्ड अपने पास ले लिया है और यह भी पता लगाया है कि किन आरोपियों ने चार्जशीट या गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट या अन्य अदालतों में याचिकाएं दायर की है। पुलिस अब पूरी तैयारी के साथ मुकदमे को मजबूत कर रही है ताकि भविष्य में इसे अदालत में टिकाया जा सके।

Bareilly Violence: एसएसपी बोले निर्दोष को नहीं होगी कार्रवाई

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बारादरी धाने के इस मुकदमें में मौलाना तौकीर रजा समेत सभी 38 आरोपी विभिन्न अदालतों के आदेश पर जैल भेजे जा चुके हैं। विवेचक ने इनके खिलाफ चार्जशीट तैयार कर अदालत में पेश कर दी है। बाकी बवाल से जुड़े मामलों की विवेचना भी तेजी से पूरी की जा रही है। अज्ञात आरोपियों को चिन्हित करने की प्रक्रिया जारी है और सभी सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि पुलिस की मंशा किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान करने की नहीं है। जांच निष्पक्ष और साक्ष्य आधारित की जा रही है ताकि न्यायिक प्रक्रिया में कोई कमी न रह जाए।

ये भी पढ़े… ’25 लाख रुपए की मांग…’ महिला सिपाही से तंग आकर जालौन में SHO ने दी थी जान

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल