Barelly news: देश के कई हिस्सों में शादियों के दौरान हर्ष फायरिंग अब भी नहीं रुक रही है, जबकि पुलिस लगातार सख्ती दिखा रही है। इसी लापरवाही ने एक बार फिर किसी की जान ले ली। मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है, जहां बारात में शामिल एक 23 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत हो गई।
Barelly news: कैसे हुई घटना?
बरेली के सिराउली थाने के शिवपुरी गांव में बारात पहुंची ही थी कि जश्न में कुछ लोग कथित तौर पर फायरिंग करने लगे। धुआंधार फायरिंग के बीच एक गोली सीधे रिज़वान नाम के युवक के सिर में जा लगी। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस उसे अस्पताल ले गई, लेकिन रविवार देर रात उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस की जांच और कार्रवाई
Barelly news: पुलिस ने पुष्टि की है कि यह मामला हर्ष फायरिंग का है। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि हादसे के बावजूद शादी की रस्में भारी तनाव के बीच पूरी की गईं। ध्यान रहे, उत्तर प्रदेश में हर्ष फायरिंग पूरी तरह प्रतिबंधित है, लेकिन इसके बावजूद ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: लोकसभा में मोदी का हमला: वंदे मातरम् 121 बार, बंगाल 17 बार, कांग्रेस-जिन्ना पर तीखे वार







