ख़बर का असर

Home » पश्चिम बंगाल » अमित मालवीय का आरोप: ममता ने एसआईआर पर भ्रम फैलाया, पर खुद आखिरी दिन फॉर्म जमा किया

अमित मालवीय का आरोप: ममता ने एसआईआर पर भ्रम फैलाया, पर खुद आखिरी दिन फॉर्म जमा किया

भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया है कि ममता बनर्जी ने सार्वजनिक मंचों पर एसआईआर प्रक्रिया का विरोध किया, लेकिन अंतिम दिन खुद चुपचाप फॉर्म भरकर जमा कर दिया,

BENGAL CHUNAV 2026: भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया है कि ममता बनर्जी ने सार्वजनिक मंचों पर एसआईआर प्रक्रिया का विरोध किया, लेकिन अंतिम दिन खुद चुपचाप फॉर्म भरकर जमा कर दिया, जिससे राज्य में अनावश्यक भ्रम फैला। अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने रैलियों में जनता से कहा था कि वे एसआईआर एन्यूमरेशन फॉर्म जमा नहीं करेंगी, लेकिन अंतिम दिन उन्होंने खुद फॉर्म जमा कर दिया। उनके अनुसार, यह जनता को गुमराह करने का स्पष्ट उदाहरण है।

 रैली के दावों के उलट कार्रवाई

मालवीय ने दावा किया कि 11 दिसंबर 2025 को ममता बनर्जी ने अपना भरा और हस्ताक्षरित फॉर्म निर्वाचन अधिकारियों को सौंपा, जबकि कुछ घंटे पहले ही कृष्णानगर की रैली में दावा किया था कि वे प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनेंगी। उन्होंने इसे “पूरी तरह भ्रामक” बताया।

BENGAL CHUNAV 2026: राज्य में भ्रम और गलतफहमियां बढ़ीं

भाजपा नेता ने कहा कि ममता बनर्जी की लगातार बदलती बयानबाजी ने कई महीनों तक एसआईआर प्रक्रिया को लेकर अनावश्यक भ्रम पैदा किया। हालांकि, बंगाल की जनता ने उनकी अपील को गंभीरता से नहीं लिया और स्वयं प्रक्रिया में भाग लिया।

BENGAL CHUNAV 2026: बंगाल में जबरदस्त भागीदारी

मालवीय के अनुसार, राज्य में लगभग 100 प्रतिशत लोगों ने समय पर अपने एन्यूमरेशन फॉर्म जमा किए, जिसके कारण चुनाव आयोग को प्रक्रिया बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ी। इससे पता चलता है कि मतदाता अपने अधिकारों को लेकर अधिक जागरूक हुए हैं।

ममता में भरोसा घट रहा है – मालवीय

उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी भागीदारी बताती है कि अब मतदाता तृणमूल कांग्रेस के दावों पर पहले जैसा भरोसा नहीं करते। उनके अनुसार, लोग भ्रम फैलाने वाले बयानों को नज़रअंदाज़ कर तथ्यों के साथ खड़े हैं। अंत में मालवीय ने दावा किया कि ममता बनर्जी का भ्रम फैलाने वाला दौर खत्म हो रहा है और राज्य बदलाव के मूड में दिख रहा है। यह आने वाले समय में बंगाल की राजनीति पर बड़ा असर डाल सकता है।

ये भी पढ़े… योगी राज में बड़ी सजा: बहराइच मॉब लिंचिंग में सरफराज को फांसी, 9 दोषी उम्रकैद

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल