Bengal News: दक्षिण 24 परगना जिले के कुलपी थाना क्षेत्र के छामनाबनी गांव में शुक्रवार देर रात एक तृणमूल कांग्रेस नेता की कार में भीषण विस्फोट होने से इलाके में दहशत फैल गई। विस्फोट बूथ अध्यक्ष कुतुबुद्दीन पाइके के घर की गैरेज में खड़ी कार में हुआ। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार और गैरेज पूरी तरह क्षतिग्रस्त
स्थानीय लोगों के अनुसार विस्फोट इतना तेज था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और गैरेज का शेड उड़ गया। आसपास के कुछ मकानों और दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Bengal News: साजिश या अंदरूनी गुटबाजी?
कुतुबुद्दीन पाइके ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों के बदमाशों ने उनकी कार में टाइम बम लगाकर हमला किया। वहीं आईएसएफ ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह तृणमूल की अंदरूनी गुटबाजी का परिणाम हो सकता है और विपक्ष को बेवजह घसीटा जा रहा है।
पुलिस जांच पर उठे सवाल
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने जांच में लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इलाके की ठीक से घेराबंदी नहीं की गई। पुलिस यह जांच कर रही है कि विस्फोट बम से हुआ या कार में रखे विस्फोटक से।







