Bengal News: पश्चिम मेदिनीपुर के चंद्रकोना रोड इलाके में राज्य के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर जानलेवा हमले का आरोप सामने आया है। बताया गया कि पुरुलिया से लौटते समय भाजपा कार्यकर्ता शुभेंदु अधिकारी के स्वागत के लिए सड़क किनारे जमा थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आए तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा समर्थकों को घेर लिया और बांस व लाठियों से हमला कर दिया।
कई कार्यकर्ता घायल
अचानक हुए हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। झड़प के दौरान कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया और हालात बिगड़ते देख पुलिस को मौके पर भारी संख्या में बल तैनात करना पड़ा।
Bengal News: पुलिस बीट हाउस में धरना
घटना के बाद शुभेंदु अधिकारी सीधे चंद्रकोना रोड पुलिस बीट हाउस पहुंचे और फर्श पर बैठकर धरना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी वहां जुट गए।
एफआईआर को लेकर नाराजगी
लगभग चार घंटे बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, लेकिन उसमें जानलेवा हमले की धाराएं शामिल नहीं की गईं। इसे लेकर शुभेंदु अधिकारी ने नाराजगी जताई और एफआईआर पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। उनका आरोप है कि पुलिस जानबूझकर मामले की गंभीरता को कम दिखाने की कोशिश कर रही है। घटना को लेकर इलाके में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है।







