Bengal News: बांग्लादेश में हुई कथित नृशंस हत्या के विरोध में पश्चिम बंगाल के कूचबिहार शहर में हिंदू जागरण मंच की ओर से शनिवार शाम को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान संगठन ने बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की तस्वीर पर जूतों की माला पहनाकर विरोध रैली निकाली।
कहाँ से निकला विरोध मार्च ?
हिंदू जागरण मंच के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने कूचबिहार शहर के खुदीराम स्क्वायर से विरोध मार्च की शुरुआत की। रैली शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर गुज़री, जहां प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर रोष जताया।
Bengal News: दीपु चंद्र दास की हत्या को लेकर आक्रोश
प्रदर्शन का कारण हाल ही में बांग्लादेश में सामने आई वह घटना बताई गई, जिसमें दीपु चंद्र दास नामक युवक की कथित रूप से नृशंस हत्या कर दी गई। संगठन का कहना है कि यह घटना मानवता को झकझोरने वाली है और इसे लेकर समाज में गहरा आक्रोश है।
मोहम्मद यूनुस की तस्वीर पर जूतों की माला
विरोध के प्रतीकात्मक रूप में प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की तस्वीर पर जूतों की माला पहनाकर जुलूस निकाला। संगठन का आरोप है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं और सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है।
Bengal News: संगठन का आरोप: एक समुदाय पर हो रहा है अत्याचार
पत्रकारों से बातचीत में हिंदू जागरण मंच के नेताओं ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में एक समुदाय द्वारा दूसरे समुदाय पर अत्याचार किया जा रहा है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय और भारत सरकार से इस मुद्दे पर संज्ञान लेने और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की।
ये भी पढ़ें…हिजाब विवाद में नीतीश कुमार घिरे, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का कड़ा पत्र







