ख़बर का असर

Home » पश्चिम बंगाल » बंगाल एसआईआर: 46 लाख से ज्यादा नाम मतदाता सूची से हटाने हेतु चिन्हित

बंगाल एसआईआर: 46 लाख से ज्यादा नाम मतदाता सूची से हटाने हेतु चिन्हित

Bengal Voter List Removal: मतदाता सूची से 46 लाख नाम चिन्हित

Bengal Voter List: कोलकाता, 3 दिसंबर । भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की ओर से 4 नवंबर से शुरू हुए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में गणना प्रपत्र के डिजिटलीकरण के दौरान पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची से हटाए जाने के लिए 46 लाख से ज्यादा नामों की पहचान की जा चुकी है। मंगलवार शाम तक पूरे हुए गणना प्रपत्र के डिजिटलीकरण के ट्रेंड के अनुसार, अभी मतदाता सूची से हटाए जाने के योग्य पाए गए नामों की कुल संख्या 46.30 लाख है।

मतदाता सूची से 46 लाख नाम चिन्हित
मतदाता सूची से 46 लाख नाम चिन्हित

Bengal Voter List: 22.28 लाख नाम “मृत वोटर्स” मृत श्रेणी से

Bengal Voter List: सोमवार शाम तक पूरे हुए डिजिटलीकरण के ट्रेंड के अनुसार, यही संख्या 43.50 लाख थी। इसका मतलब है कि 24 घंटे के अंदर मतदाता सूची से हटाए जाने के योग्य नामों की लिस्ट में कुल 2.70 लाख नाम शामिल किए गए हैं। पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के अंदर के लोगों ने बताया है कि मंगलवार शाम तक जिन 46.20 लाख नामों को लिस्ट से बाहर किया जा सकता था, उनमें से करीब 22.28 लाख नाम “मृत वोटर्स” श्रेणी में आते हैं।

6.40 लाख वोटर्स “लापता मतदाता” श्रेणी से चिह्नित

Bengal Voter List: कुल करीब 6.40 लाख वोटर्स “लापता मतदाता” श्रेणी में पहचाने गए हैं। लगभग 16.22 लाख वोटर्स “स्थानांतरित मतदाता” श्रेणी में पहचाने गए हैं, जिसका मतलब है कि वे शादी और नौकरी जैसे कारणों से हमेशा के लिए कहीं और शिफ्ट हो गए हैं। आखिर में, करीब 1.05 लाख वोटर्स “डुप्लिकेट” वोटर्स श्रेणी में पहचाने गए हैं, जिसका मतलब है कि ऐसे वोटर्स जिनका एक ही समय में दो जगहों पर उपस्थिति है।

Bengal Voter List Removal: मतदाता सूची से 46 लाख नाम चिन्हित
मतदाता सूची से 46 लाख नाम चिन्हित

पश्चिम बंगाल में कुल वोटर्स की संख्या 7,66,37,529

Bengal Voter List: 27 अक्टूबर तक मतदाता सूची के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कुल वोटर्स की संख्या 7,66,37,529 है। मंगलवार शाम को, चुनाव आयोग ने बताया कि राज्य में ऐसे मतदान केंद्रों की संख्या में भारी बदलाव आया है और यह संख्या सिर्फ 24 घंटों के भीतर घट गई है, जहां एक भी मृत मतदाता, डुप्लिकेट मतदाता (दो जगहों पर नाम वाले), या कहीं और चले गए मतदाता नहीं थे। सोमवार को, ईसीआई ने पश्चिम बंगाल में 2,208 ऐसे पोलिंग बूथों की पहचान की थी, जहां एक भी मृत मतदाता, डुप्लीकेट वोटर या शिफ्ट हुआ वोटर नहीं है।

Written By- Yamini Yadav

यह भी पढे़:  Crime news: दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट से पांच आरोपी गिरफ्तार, ट्रेनों में यात्रा के दौरान करते थे चोरी

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल