Bhagalpur News: भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के अब्जुगंज गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का आरोप लगा है। अब्जुगंज गांव के रहने वाले चुरा मिल मालिक मनीष कुमार साह उर्फ मनोज साह ने स्थानीय पुलिस थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत ने लगाए क्या आरोप ?
शिकायत में मनीष कुमार साह ने आरोप लगाया कि गांव के ही रहनेवाले जमीन मालिक शंकर साह, उनके दोनों पुत्र आकाश कुमार दीप और अभिषेक कुमार, तथा एक महिला फर्जी अधिकारी मीनु कुमारी और उनके पति दीपक प्रसाद ने उनके पुत्र सत्यम कुमार को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की।
मनीष कुमार के अनुसार, कुल 16 लाख रुपये की राशि लेन-देन की गई, जिसमें तीन लाख 85 हजार रुपये नकद दिए गए और शेष राशि RTGS, PhonePe और Google Pay के माध्यम से भुगतान की गई। आरोपियों ने अपने झूठे दावे को सच्चाई दिखाने के लिए फर्जी रेलवे जॉइनिंग लेटर, आईकार्ड, PAN कार्ड और एडमिट कार्ड प्रदान किया।
Bhagalpur News: झूठ का हुआ पर्दाफाश
जब सत्यम राज को तारकेश्वर स्टेशन, हावड़ा डिविजन, रेलवे भर्ती बोर्ड में भेजा गया, तो वहाँ जाकर उनके झूठ का पर्दाफाश हुआ। इस जांच में यह खुलासा हुआ कि पूरे बिहार में कुल 52 लोगों के साथ इसी तरह का फर्जीवाड़ा किया गया। सूत्रों के अनुसार, शंकर साह इस गिरोह का प्रमुख सदस्य था और उन्होंने इस जॉब धोखाधड़ी में मुख्य भूमिका निभाई। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Report By: शयामानंद सिह
ये भी पढ़े… मेरठ में कड़ी निगरानी, प्रवासी बस्तियों की ड्रोन से मॉनिटरिंग, 500 क्षमता वाला डिटेंशन सेंटर जल्द







