Bhagalpur News: भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर दियारा में 24 दिसंबर को हुए चर्चित अभिषेक हत्याकांड का भागलपुर पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। इस सनसनीखेज मामले का खुलासा सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के पीछे मृतक के रिश्ते के मामा संतोष की साजिश सामने आई है, जिसने दो लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करवाई थी।
अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग बनी हत्या की वजह
सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि मृतक अभिषेक कुमार की गर्लफ्रेंड मेघा का उसके मामा संतोष के साथ अवैध संबंध था। जब इस संबंध की जानकारी अभिषेक कुमार को हुई तो वह मामा संतोष को लगातार ब्लैकमेल करने लगा। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर संतोष ने अभिषेक को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और उसकी हत्या की साजिश रची। इसके लिए उसने दो लाख रुपये में अपराधियों को सुपारी दी।
Bhagalpur News: 24 दिसंबर को रची गई साजिश को दिया अंजाम
साजिश के तहत 24 दिसंबर 2025 को राघोपुर दियारा इलाके में अभिषेक कुमार को सुनियोजित तरीके से गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी और परिजनों में कोहराम मच गया था। मृतक के पिता तारणी दास के बयान के आधार पर नाथनगर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
एसएसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी ने किया खुलासा
पुलिस अधिकारी हृदय कांत के निर्देश पर इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और मानवीय सूचना के आधार पर मामले की कड़ियों को जोड़ा। लगातार छानबीन के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रितिक कुमार उर्फ रितेश, रवि कुमार मंडल, आयुष प्रताप और सतीश कुमार के रुप में हुई है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार, जिंदा कारतूस, खून से सने कपड़े, मोबाइल फोन सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
Bhagalpur News: पूछताछ में अपराध कबूला
सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के दौरान सभी गिरफ्तार आरोपियों ने हत्या की साजिश और उसमें अपनी-अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में साक्ष्य मजबूत हैं और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी। साथ ही, मुख्य साजिशकर्ता संतोष की भूमिका को लेकर भी सभी कानूनी पहलुओं पर कार्रवाई की जा रही है।
Report By: शयामानंद सिंह
ये भी पढ़े… खीरी में अस्पताल में संवेदनाओं का ‘पोस्टमार्टम’, रजाई की गर्मी में सोता रहा सिस्टम, तड़पकर मर गई प्राची







