Bhagalpur News: परिवारिक संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद ने कलियुगी बेटे और बहू को इस कदर अंधा बना दिया कि उन्होंने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं। लालच और क्रूरता से भरा यह मामला भागलपुर,बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रपुर इटहरी गांव से सामने आया है जो इलाके में सनसनी का कारण बना हुआ है। हैरानी की बात ये है कि कलियुगी बेटे और बहू ने मिलकर अपने ही 55 वर्षीय बुजुर्ग पिता को बेरहमी से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हमले में पीड़ित के दोनों हाथ और दोनों पैर की हड्डियां टूट चुकी हैं, जबकि पूरे शरीर पर मारपीट के गहरे निशान बन गए है। घायल बुजुर्ग की पहचान कमलेश्वरी यादव 55 वर्ष बांका के रूप में हुई है।
पीड़ित बुजुर्ग ने मामले में क्या बताया?
मामले में पीड़ित ने आरोप लगाया कि इस अमानवीय वारदात को उनके बड़े बेटे सर्जन यादव और बहू पूजा देवी ने मिलकर अंजाम दिया है। घायल कमलेश्वरी यादव का कहना है कि उन्होंने अपनी जमीन और संपत्ति पहले ही सभी बेटों में बाँट दी थी, बावजूद इसके बड़े बेटा और बहू उन्हें लगातार प्रताड़ित करते थे। पीड़ित का यह भी आरोप है कि इससे पहले भी 4 से 5 बार उसके साथ मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं और हर बार उसे जान से मारने की धमकी दी जाती रही है। घायल कमलेश्वरी यादव ने मीडिया को बताया कि उन्होंने पहले भी इस उत्पीड़न की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे आरोपियों के हौसले और बढ़ते चले गए। इसी लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि बेटे और बहू ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया।
Bhagalpur News: जल्द आरोपी होंगे गिरफ्तार
पीड़ित का कहना है कि हमले के दौरान दोनों ने लाठी-डंडे से लगातार वार कर अधमरा कर दिया। चीख-पुकार सुनकर जब तक आसपास के लोग पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताया है। चिकित्सकों के अनुसार, दोनों हाथ और पैर की हड्डियों में गंभीर फ्रैक्चर है। घटना के बाद से पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
मामले में लोगों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस ने पहले की शिकायतों पर कार्रवाई की होती तो आज यह भयावह घटना नहीं होती। मामले की जानकारी मिलने के बाद अमरपुर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Report By: शयामानंद सिह
ये भी पढ़े… Bhagalpur News: दो बच्चे के साथ महिला हुई लापता, पति ने पुलिस से लगाई तलाश की गुहार







