Bhagalpur News: भागलपुर जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर में सास–बहू के विवाद ने एक बड़ी त्रासदी का रूप ले लिया। पोता-पोतियों के लिए टिफ़िन तैयार करने को लेकर हुई कहासुनी के बाद 25 वर्षीय कुसुम देवी ने कीटनाशक दवा खा ली। लंबी मशक्कत के बाद भी डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके और मायागंज अस्पताल में इलाज के 18 घंटे बाद उनकी मौत हो गई। मृतका की पहचान अमर कुमार मंडल की पत्नी कुसुम देवी के रूप में हुई है।
अब जानें मामला…
सूत्रों के अनुसार, सुबह कुसुम की सास सरिता देवी ने उन्हें बच्चों के लिए टिफ़िन बनाने को कहा था। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद के बाद कुसुम गुस्से में अपने कमरे में चली गईं और कीटनाशक दवा खा ली। कुछ देर बाद जब उन्हें उल्टियां होने लगीं तो परिजनों को इसकी जानकारी हुई। परिजन तुरंत कुसुम को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफ़र कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान कुसुम ने दम तोड़ दिया।
Bhagalpur News: पति ने क्या बताया?
मृतका के पति अमर कुमार मंडल ने बताया कि वह सब्ज़ी बेचने का काम करते हैं और रोज़ रात को करीब 4 बजे घर लौटते हैं। उनके अनुसार, मां ने उसे बच्चों का टिफ़िन बनाने को कहा था। शायद इसी गुस्से में उसने दवा खा ली होगी। घटना के बारे में मुझे अधिक जानकारी नहीं है।
मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
कुसुम के मायके वालों ने ससुराल पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। मृतका के भाई का कहना है कि दो महीने पहले भी विवाद हुआ था और बहन को खाना-पीना तक ठीक से नहीं दिया जा रहा था। तब सामाजिक लोगों की मौजूदगी में पंचायत कर मामला किसी तरह सुलझाया गया था। जबकि भाई का कहना है कि आज हमें बताया गया कि उसकी तबीयत खराब है। जब तक हम मायागंज अस्पताल पहुंचे, वह मर चुकी थी। हमें पूरा शक है कि ससुराल वालों ने ही उसे मारा है।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और मायके वालों के आरोपों की भी जांच की जाएगी।
Report By: शयामानंद सिह







