Bhagalpur News: भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत साहेबगंज चर्च रोड पर शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। यहां 22 वर्षीय कुंदन यादव उर्फ बुच्चो यादव की रॉड से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक कंपनी यादव का पुत्र था और पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर था।
पड़ोसी पर लगा आरोप
इस हत्या का आरोप मृतक के पड़ोसी शंकर महतो पर लगाया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शंकर महतो पूरे परिवार के साथ फरार हो गया, जिससे इलाके में डर और दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर बाद डीएसपी अजय कुमार चौधरी भी दल-बल के साथ स्थल पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और महत्वपूर्ण सुराग जुटाने की कोशिश की। मामले की गंभीरता देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीम ने वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हत्या के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं
पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में आपसी रंजिश की आशंका सामने आई है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आरोपी शंकर महतो और उसके परिवार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। मामले में डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। उधर, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।
Report By: शयामानंद सिह







