Bhojpur News: भोजपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक बार फिर सराहनीय कार्य करते हुए जिले में चोरी या गुम हुए कुल 106 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को सौंप दिया है। बरामद किए गए इन मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत करीब 21 लाख रुपये बताई जा रही है। अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी और वे भोजपुर पुलिस की इस पहल की खुले दिल से सराहना कर रहे थे।
सफलता टीम की मेहनत का परिणाम
जानकारी के अनुसार, ये सभी मोबाइल अलग-अलग समय पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी या गुम हुए थे। भोजपुर पुलिस द्वारा तकनीकी जांच, सर्विलांस और लगातार प्रयासों के बाद इन मोबाइल फोनों को ढूंढ निकाला गया और आज एक कार्यक्रम के दौरान उनके असली मालिकों को सौंपा गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) राज ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत इससे पहले भी भोजपुर पुलिस 441 से अधिक मोबाइल फोन बरामद कर लोगों को वापस कर चुकी है। यह सफलता पूरी पुलिस टीम की कड़ी मेहनत का परिणाम है। इसमें जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम, तकनीकी सेल और अन्य स्टाफ की अहम भूमिका रही है।

Bhojpur News: लोगों किया पुलिस का धन्यवाद
एसपी राज ने कहा कि मोबाइल फोन आम लोगों के लिए आज एक बेहद जरूरी साधन बन चुका है। ऐसे में उनके खोने या चोरी हो जाने से लोगों को काफी परेशानी होती है। भोजपुर पुलिस का प्रयास है कि जनता की इस परेशानी को कम किया जाए और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि चोरी की घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। मोबाइल मिलने के बाद लाभार्थियों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका मोबाइल दोबारा मिल पाएगा। इस कार्रवाई से आम जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हुआ है।
भोजपुर पुलिस की इस पहल से जिले में एक नई उम्मीद जगी है। लोगों को अब यह भरोसा हो रहा है कि यदि उनका मोबाइल गुम या चोरी हो भी जाए, तो पुलिस उसे ढूंढने का पूरा प्रयास करेगी। यह कार्रवाई न केवल आम लोगों के लिए राहत लेकर आई है, बल्कि चोरों के लिए भी एक कड़ा संदेश और चेतावनी है।
Report By: नेहा गुप्ता
ये भी पढ़े… गर्लफ्रेंड-मामा के अवैध रिश्ते ने ली युवक की जान, ब्लैकमेलिंग से परेशान मामा ने दी थी दो लाख की सुपारी







