Home » मनोरंजन » Bigg Boss 19 मिनी री-यूनियन: सोशल मीडिया पर धमाल

Bigg Boss 19 मिनी री-यूनियन: सोशल मीडिया पर धमाल

Bigg Boss 19 Eviction के बाद मृदुल तिवारी का भव्य स्वागत और वायरल मिनी री-यूनियन की तस्वीर

Bigg Boss 19 Eviction: टेलीविजन का मशहूर रियलिटी शो जब भी टीवी पर आता है सुर्खियां बटोर लेता है। कभी इसमें आए हुए फेमस कलाकार, उनकी लड़ाइयां या बिग बॉस का बायस होना इन सभी मुद्दों के कारण यह शो हमेशा दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना रहता है।

Bigg Boss 19 Eviction
Bigg Boss 19 Eviction

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘मिनी बिग बॉस री-यूनियन’

Bigg Boss 19 Eviction: वही हाल ही में मिड वीक इविक्शन में बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी घर से बेघर हो गए है। यूट्यूबर मृदुल से ही ठीक पहले उनके घर के अंदर बने दोस्त अभिषेक बजाज भी खेल से बाहर हो गए थे। एलिमिनेट होने के बाद अब दोनों ही खबरों में बने हुए है। आवेज दरबार, नगमा मीराजकर, मृदुल तिवारी और अभिषेक बजाज ने हाल में गेट-टुगेदर भी किया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इससे फैंस ‘मिनी बिग बॉस रीयूनियन’ नाम भी दे रहे हैं। दोस्तों से मुलाकात के बाद मृदुल अपने घर ग्रेटर नोएडा गए जहां उनका बेहद भव्य स्वागत किया गया।

Bigg Boss 19 Eviction: ग्रेटर नोएडा में मृदुल का शाही स्वागत

मृदुल तिवारी के भव्य स्वागत की वीडियो में उनके फैंस के चेहरे पर खुशी ओर उनके लिए प्यार साफ दिखाई देता हैं। मृदुल के प्रति लोगों में प्यार सड़क पर मौजूद भीड़ से ही लगाया जा सकता हैं। सड़क पर फैंस ने चक्का जाम कर दिया और मृदुल भी अपने चाहने वालों का अभिनंदन करते हुए नजर आ रहे थे। मृदुल के चाहने वालों ने उनकी कार को चारों तरफ से घेर लिया और हर तरफ उनके नाम का ही शोर सुनाई दे रहा था।

मृदुल के एविक्शन के बाद आवेज दरबार द्वारा भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा – “मृदुल को कम वोट्स आए हैं… ये बात कुछ हजम नहीं हुई। कोई ना, मेरा प्यारा और सिंपल भाई, असली लाइफ तो अब शुरू होगी।”

Read More: Dharmendra news: धर्मेंद्र की घर वापसी से क्या बदल गया? 90वें बर्थडे पर बड़ा सरप्राइज!

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल