BIHAR CRIME: बिहार के वैशाली जिले के हरिहरनाथ ओपी अंतर्गत सबसे व्यस्त इलाके गांधी चौक में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े एक व्यवसायी से 14 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया गया। फिल्मी अंदाज़ में की गई इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।
अपराधियों की सुनियोजित रणनीति
लूट के शिकार व्यवसायी की पहचान सिद्धनाथ चौक निवासी सुबोध कुमार सिंह के रूप में हुई है। वह भारतीय स्टेट बैंक से 14 लाख रुपए निकालकर रजिस्ट्री मार्केट की ओर जा रहे थे। घटना के दौरान गांधी चौक के पास एक युवक ने सुबोध को रोकते हुए दावा किया कि उनकी बाइक से रुपए गिर रहे हैं। जैसे ही सुबोध नीचे उतरे, एक दूसरा युवक मौके पर आया और बिखरे नोटों पर अपना हक जताने लगा। इसी बहाने हुए हंगामे के बीच दो और अपराधी मोटरसाइकिल पर पहुंच गए और सुबोध की बाइक में रखा 14 लाख रुपए से भरा बैग झपटकर फरार हो गए।
BIHAR CRIME: भीड़भाड़ के बीच अफरातफरी
व्यस्त मार्केट में अचानक हुई इस लूट से अफरातफरी मच गई। लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही अपराधी सोनपुर एडमसाइट की ओर तेजी से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसएचओ प्रिंस राज और सोनपुर एसडीपीओ प्रीतिश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस टीमों ने तुरंत बैंक और गांधी चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की।
जल्द होगी गिरफ्तारी – पुलिस
सीसीटीवी में अपराधियों की गतिविधियां, उनकी प्लानिंग और लूट की पूरी प्रक्रिया साफ़-साफ़ दिखाई दी। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। एसडीपीओ प्रीतिश कुमार ने बताया कि अपराधियों के भागने की दिशा में कई टीमों द्वारा छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी खबरें पढ़े… भारत–अमेरिका व्यापार वार्ता में तेजी, यूएस ट्रेड चीफ बोले- मिला अब तक का सबसे अच्छा प्रस्ताव







