BIHAR CRIME NEWS: बिहार में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे सरकार के सुशासन मॉडल पर सवाल उठने लगे हैं। बेगूसराय में जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष निलेश कुमार की हुई हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। आम लोगों में भी यह चिंता बढ़ गई है कि जब नेता ही सुरक्षित नहीं तो जनता कैसे सुरक्षित होगी।
घर में घुसकर सोते वक्त ताबड़तोड़ गोलीबारी
घटना बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र के पीर नगर गांव की है, जहां मंगलवार देर रात तीन बाइक पर आए 6–7 अपराधियों ने घर में घुसकर सोए हुए निलेश कुमार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर जब परिजन और ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े, तब तक अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो चुके थे। परिजनों के अनुसार निलेश रोज की तरह बथान में सो रहे थे और घटना के समय कोई विवाद नहीं चल रहा था।
BIHAR CRIME NEWS: पुलिस ने शुरू की जांच, FSL टीम मौके पर
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एफएसएल की टीम भी मौके से सबूत जुटाने में लगी है। अधिकारी के अनुसार हत्या के कारणों का अभी स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है। जांच के दौरान गांव के कुछ लोगों से पुराने जमीन विवाद की जानकारी मिली है। इसी विवाद को हत्या की संभावित वजह मानते हुए पुलिस पूछताछ कर रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
गांव में दहशत, चर्चाओं का दौर जारी
घटना के बाद पूरे गांव में डर और तनाव का माहौल है। लोग अलग-अलग कारणों का जिक्र कर रहे हैं, जिससे मामले को लेकर कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी खबरें पढ़े… BIHAR CRIME: वैशाली में फिल्मी अंदाज़ में दिनदहाड़े 14 लाख की लूट, सीसीटीवी में कैद पूरी वारदात







