BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कांग्रेस और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हार का डर सता रहा है क्योंकि एसआईआर प्रक्रिया के दौरान घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट से हट गए हैं, जिससे कांग्रेस का पारंपरिक वोट बैंक ही खत्म हो गया है।
जंगलराज खत्म हुआ, बेरोजगारी में कमी आई…
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार का चुनाव इस बार एक अलग पिच पर लड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में व्यापक विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार से सालों पुराना जंगलराज खत्म हुआ, बेरोजगारी में कमी आई और राज्य अब भयमुक्त वातावरण की ओर बढ़ रहा है। हर्ष मल्होत्रा ने कहा, जनता अब जातिवाद से ऊपर उठकर विकासवाद को चुन रही है। बिहार का युवा अपने भविष्य और राज्य की तरक्की चाहता है।
राहुल गांधी ने मान ली हार…
हर्ष मल्होत्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन को महाठगबंधन कहना ही सही होगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अब हार दिखाई दे रही है, इसलिए उन्होंने अभी से हार वाले बयान देना शुरू कर दिया है।केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि एसआईआर के दौरान बाहरी घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए, जबकि कांग्रेस इन्हीं वोटों पर निर्भर थी। उन्होंने कहा, “अब जब ये वोट बैंक ही खत्म हो गया है, तो कांग्रेस बौखला गई है। यही वजह है कि राहुल गांधी बार-बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार का इशारा दे रहे हैं।
मोदी के नाम पर चल रही है आंधी…
मल्होत्रा ने कहा कि इस बार बिहार की जनता ने ठान लिया है कि एनडीए को प्रचंड बहुमत से सत्ता में लाना है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम की वजह से जनता में भरोसा और उत्साह दोनों है। “बिहार में डबल इंजन की सरकार ने जो विकास किया है, उसी का परिणाम है कि राज्य अब नई दिशा में आगे बढ़ रहा है,” उन्होंने कहा।
खबरें और भी…बिहार : डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और राजद एमएलसी अजय कुमार के बीच तीखी बहस







