Home » बिहार » BIHAR ELECTION : सुबह 9 बजे तक 13.13% मतदान, लखीसराय में सबसे कम वोटिंग

BIHAR ELECTION : सुबह 9 बजे तक 13.13% मतदान, लखीसराय में सबसे कम वोटिंग

मतदाता कर रहे मतदान

BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 13.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। चुनाव आयोग के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, शुरुआती दो घंटों में सहरसा जिले में सबसे ज़्यादा मतदान (15.27%), जबकि लखीसराय में सबसे कम (7%) वोट पड़े हैं। पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं।

सुबह 9 बजे तक के मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहे 

BIHAR ELECTION : बेगूसराय 14.60%, भोजपुर 13.11%, बक्सर 13.28%, दरभंगा 12.48%, गोपालगंज 13.97%, खगड़िया 14.15%, मधेपुरा 13.74%, मुंगेर 13.37%, मुजफ्फरपुर 14.38%, नालंदा 12.45%, पटना 11.22%, समस्तीपुर 12.86%, सारण 13.30%, शेखपुरा 12.97%, सीवान 13.35% और वैशाली 14.30% लखीसराय जिले में सिर्फ 7% वोटिंग हुई है, जो राज्य में सबसे कम है। उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि सभी 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान निर्धारित समय पर शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ।

इस चरण में 3.75 करोड़ मतदाता

पहले चरण में कुल 1,314 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1,192 पुरुष और 122 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। इस चरण में 3.75 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं- इनमें 1.98 करोड़ पुरुष, 1.76 करोड़ महिलाएं और 758 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।

 

राज्य में कुल 45,341 मतदान केंद्र

BIHAR ELECTION : राज्य में कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 36,733 और शहरी क्षेत्रों में 8,608 केंद्र हैं। इनमें से 926 महिला-प्रबंधित, 107 दिव्यांग-प्रबंधित और 320 आदर्श मतदान केंद्र हैं। अकेले पटना जिले में 5,677 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि मुजफ्फरपुर जिले में 11 विधानसभा सीटों के लिए 4,186 केंद्रों पर करीब 32.98 लाख मतदाता मतदान कर रहे हैं।

ये भी पढ़े … BIHAR ELECTION : मुजफ्फरपुर में चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं की झड़प, फायरिंग की खबर – विधायक अशोक सिंह के भतीजे घायल

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल