Bihar Election 2025: गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को लेकर चर्चाओं का बाजार आए दिन गर्म रहता है। विपक्ष का आरोप है कि शाह के बेटे को क्रिकेट का बैट तक पकड़ना नहीं आता फिर भी उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का चेयरमैन बना रखा है। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच ये मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। दरअसल, आज शुक्रवार को भागलपुर के कहलगांव में महागठबंधन प्रत्याशी की जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमित शाह के बेटे जय शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि अमित शाह के बेटे को क्रिकेट बैट पकड़ना नहीं आता, लेकिन वो क्रिकेट बोर्ड का चीफ है- क्रिकेट कंट्रोल करता है। ऐसा क्यों?
‘वोट चोरी’ का लगाया आरोप
Bihar Election 2025: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह कई साल से ‘वोट चोरी’ कर रहे हैं। पहले हमारे पास ‘वोट चोरी’ के सबूत नहीं थे, लेकिन अब हमारे पास आंकड़ों के साथ सारे सबूत हैं। इसलिए मैं कह रहा हूं- हरियाणा में चोरी की सरकार है। उन्होंने कहा कि बिहार के किसानों, मजदूरों, बुनकरों, मखाना किसानों को बैंक से लोन नहीं मिलता है और ना ही उनका कर्ज माफ होता है। मगर अडानी-अंबानी को लाखों-करोड़ों का लोन मिल जाता है और आसानी से उनका कर्ज माफ भी हो जाता है। मैं यहां जनता से पूछना चाहता हूं- क्या BJP सरकार ने किसानों, मजदूरों, बुनकरों, मखाना किसानों का कभी कर्ज माफ किया?
अमित शाह के बेटे को क्रिकेट बैट पकड़ना नहीं आता, लेकिन वो क्रिकेट बोर्ड का चीफ है- क्रिकेट कंट्रोल करता है।
ऐसा क्यों? pic.twitter.com/fHasYaXGiq
— Congress (@INCIndia) November 7, 2025
हरियाणा का उदाहरण देते हुए राहुल गांधी ने फिर से दावा किया कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में 22 जगह ब्राजील की महिला की फोटो लगी है। एक बूथ में एक ही वोटर का नाम और फोटो 100 बार आता है। एक घर के पते पर 500 वोटर रजिस्टर हैं, लेकिन जांच में पता लगा कि वहां कोई रहता ही नहीं है। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा का चुनाव भाजपा ने चोरी किया है। मैंने इसके साफ सबूत देश के सामने रखे हैं, लेकिन इस पर भाजपा और चुनाव आयोग ने जवाब नहीं दिया।
जनता का धन लूटने में लगी भाजपा
Bihar Election 2025: कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार में भी फर्जी वोटर लिस्ट आएगी और भाजपा के लोग फर्जी वोट डालने की कोशिश करेंगे, लेकिन बिहार की जनता ऐसा नहीं होने देगी, वो पोलिंग बूथ पर खड़ी होकर ‘वोट चोरी’ रोकेगी। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में हिंदुस्तान की जनता की आवाज है, लेकिन भाजपा के लोग अमीरों की मदद करने के लिए, जनता का धन लूटने के लिए और संविधान को कुचलने के लिए ‘वोट चोरी’ करते हैं।
ये भी पढ़े… Assam CM: मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने राहुल गांधी को बताया ‘पागल’, सेना का किया था अपमान







